
Exclusive: 'मैं अटल हूं' को इलेक्शन से जोड़ना वोटर्स की समझ को कम आंकना है- पंकज त्रिपाठी
AajTak
Pankaj Tripathi Interview: बॉलीवुड फिल्मों में अपने विविध किरदारों की वजह से फैंस के दिलों में खास जगह बनाने वाले पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म में उन्होंने राजनेता अटल बिहारी वाजपेयी की जिंदगी को चरितार्थ किया है.
पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम हैं, जो लंबे स्ट्रगल के बाद कामयाबी की राह पर पहुंचे हैं. पंकज इन दिनों अपनी फिल्म मैं अटल को लेकर चर्चा में हैं. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने से पहले वे काफी डरे हुए थे लेकिन फिल्म का ट्रेलर देखकर जो प्रतिक्रिया उन्हें मिल रही है उससे उन्होंने राहत की सांस ली है. पंकज से इस फिल्म से जुड़े मुद्दों पर aajtak.in ने विस्तार से बात की.
अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक के लिए आप कैसे राजी हो गए?
- अटल जी का इतना विराट चरित्र है, तो उनके किरदार को मैं कैसे निभाऊंगा यही सोचता था. फिर मेकर्स अड़ गए, कि अगर आप नहीं करेंगे, तो हम फिल्म ही नहीं बनाएंगे. फिर मैं राजी हुआ और दो तीन किताबें लेकर दिल्ली चला गया, जहां फुकरे की शूटिंग कर रहा था. मेरे कमरे में दिल्ली विश्वविद्यालय के एक प्रोफेसर और एक जर्नलिस्ट आए थे. उन्होंने किताब देखी, तो उनका जवाब यही था कि तुम्हीं से हो पाएगा. फिर क्या, मैंने हामी भर दी.
अटल जैसे दिखने के लिए बेशक प्रोस्थेटिक लुक भी ट्राई किया होगा? -हां, जब मोबाइल की लॉक स्क्रीन खोलने गया, तो मेरे मोबाइल ने चेहरा पहचानने से इनकार कर दिया था. मैं उन दिनों पासवर्ड डालकर फोन ऑपरेट किया करता था. प्रोस्थेटिक मेकअप टफ था. क्योंकि तीन से चार घंटे मेकअप कर, लखनऊ की 43 से 45 डिग्री की गर्मी में शूट करना बहुत मुश्किल भरा था. कह लें, फिजिकली बहुत तकलीफ हो रही थी. हालांकि मुझसे ज्यादा राइटर के लिए यह फिल्म टफ रहा है क्योंकि ऐसे प्रभावी व्यक्ति की जिंदगी को दो घंटे की फिल्म में कैसे समेटा जाए. यह भी बात पता है कि लोग देखने के बाद भी आकर कहेंगे कि भाई ये नहीं दिखाया, वो किस्सा रह गया.
ट्रेलर के बाद कुछ दर्शकों ने कहा कि कहीं न कहीं मिमिक वाली बात दिख रही है. आपका क्या कहना है?
-इसमें मैं क्या कहूं. -जिसके जो विचार हैं, सबका स्वागत है. मैं बस इतना कहूंगा कि पहले लोग फिल्म देखें. उसके बाद इस पर बात होगी. मैं उस वक्त सबकी राय का स्वागत करूंगा.

डर फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी. हाल ही में आमिर ने इस बारे में बात की और कहा कि वो मानते हैं कि उनका इस फिल्म को छोड़ना ही बेहतर था. इस बात का उन्हें कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने साथ ही बताया कि मुन्ना भाई एमबीबीएस को भी मना करने का उन्हें कोई गम नहीं है. इस फिल्म में संजय दत्त लीड रोल में थे.

जब संजय लीला भंसाली की 'देवदास' के लिए इस्तेमाल हुए मुंबई के सारे जनरेटर, पोस्टपोन हो गई थीं शादियां
फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों में बड़े-बड़़े सेट्स का इस्तेमाल करने के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्म 'देवदास' इस बात का एक अच्छा उदाहरण भी है. हाल ही में फिल्म के सिनेमेटोग्राफर ने फिल्म से जुड़े कुछ रोचक किस्से सुनाए हैं जिससे अंदाजा लगता है कि संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.

इंडिया टुडे ग्रुप के स्टेज आजतक ने एक बोल्ड नए चैप्टर से पर्दा उठाते हुए A-POP की शुरुआत कर दी है. ये AI से जुड़ी मनोरंजन की दुनिया में एक क्रांतिकारी कदम है. AI से बनी म्यूजिक पर्सनैलिटी ऐशान और रूह से मिलने के लिए तैयार हो जाइए, जो तकनीक, आर्ट और जबरदस्त इंगेजमेंट के साथ मनोरंजन की दुनिया को बदलने को तैयार हैं.