Eoin Morgan Retirement: भारत के साथ सीरीज़ से पहले इंग्लैंड के कप्तान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
AajTak
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने इतिहास में अब तक एक ही वनडे वर्ल्ड कप जीता है. यह खिताब भी 2019 में ओएन मोर्गन की कप्तानी में जीता था. मोर्गन ने आयरलैंड टीम से खेला था पहला इंटरनेशनल मैच...
Eoin Morgan Retirement: इंग्लैंड की व्हॉइट बॉल क्रिकेट (वनडे-टी20) टीम के कप्तान ओएन मोर्गन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 35 साल के मोर्गन का क्रिकेटिंग करियर 16 साल का रहा है. मोर्गन ने यह फैसला टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले लिया है.
दरअसल, भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर ही है. यहां रोहित शर्मा की कप्तानी में एक टेस्ट, तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. सीमित ओवर्स (वनडे-टी20) की सीरीज का आगाज 7 जुलाई से होगा.
इंग्लैंड ने पहला वर्ल्ड कप मोर्गन की कप्तानी में जीता
हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि मोर्गन मंगलवार को रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. यह सच भी हुआ है. मोर्गन इंग्लैंड के सबसे सफल वनडे कप्तान रहे हैं. उन्होंने ही इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप (2019) खिताब जिताया है. मोर्गन ने 126 वनडे मैचों में इंग्लिश टीम की कप्तानी की, जिसमें टीम को 76 में जीत मिली.
मोर्गन ने करियर में कुल 248 वनडे मैच खेले, जिसमें 14 शतकों के साथ 7701 रन बनाए. टेस्ट में मोर्गन को ज्यादा मौका नहीं मिला. उन्होंने 16 टेस्ट खेले, जिसमें 2 शतक के साथ 700 रन बनाए.
ℂ𝔸ℙ𝕋𝔸𝕀ℕ. 𝕃𝔼𝔸𝔻𝔼ℝ. 𝕃𝔼𝔾𝔼ℕ𝔻 👑 Wishing @Eoin16 a happy retirement. pic.twitter.com/RjJWDwDOvA
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.
Biggest win in Australia, AUS Vs IND 1st Test 2024: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. रनों के लिहाज से मिली इस महाविजय ने 1977 के रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया है. वहीं ऑप्टस स्टेडियम में यह ऑस्ट्रेलिया की पहली हार रही.