![Elon Musk के परफ्यूम की ताबड़तोड़ बिक्री, देखते ही देखते हो गया Sold Out](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202210/elon_musk_4-sixteen_nine.jpg)
Elon Musk के परफ्यूम की ताबड़तोड़ बिक्री, देखते ही देखते हो गया Sold Out
AajTak
Elon Musk के Burnt Hair परफ्यूम की डिमांड का अंदाजा इसके लॉन्च के साथ ही लग गया था. इसकी 10,000 शीशियां तो एक झटके में ही बिक गईं थी. Forbes की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक, टेस्ला सीईओ एलन मस्क 218 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप-10 अमीरों में पहले पायदान पर बने हुए हैं.
दुनिया के सबसे अमीर शख्स का कारोबार तेजी से दौड़ रहा है. हम Tesla या फिर स्पेसएक्स की बात नहीं कर रहे, बल्कि हाल ही शुरू हुए एलन मस्क (Elon Musk) के परफ्यूम के बिजनेस के बारे में बता रहे हैं. हफ्तेभर पहले ही उन्होंने एक नया परफ्यूम ब्रांड पेश किया था. Burnt Hair नाम के इस परफ्यूम के बारे में मस्क ने दावा किया था कि ये धरती की सबसे अच्छी खुशबू 'Finest Fragrance On Earth' है. बस फिर क्या था खरीदार इस महंगे परफ्यूम पर टूट पड़े.
एक झटके में हो गया सोल्ड आउट बुधवार सुबह एलन मस्क (Elon Musk) ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट (Tweet) करते हुए उनके इस परफ्यूम की जोरदार बिक्री के बारे में बताते हुए पोस्ट किया. इसमें मस्क ने बताया कि Burnt Hair परफ्यूम की 28,700 शीशी पहले ही बिक चुकी हैं! अब इस अद्वितीय, लिमिटेड एडिशन में से महज 1,300 शीशी ही बची हैं. इसके कुछ ही देर बाद उन्होंने अपने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए ऐलान किया कि यह परफ्यूम पूरी तरह सोल्ड आउट (Sold Out) हो चुका है.
28,700 bottles of exquisite Burnt Hair perfume already sold! Only 1,300 left of this unique, limited edition, collector’s item. https://t.co/Gh2Zg7B5qX
महंगा है मस्क का परफ्यूम एलन मस्क ने Burnt Hair परफ्यूम ब्रांड को लॉन्च करते हुए ट्वीट पर इसकी कीमत की जानकारी भी शेयर की थी. एलन मस्क ने बताया था कि ये परफ्यूम Omnigender होगा, यानी पुरुष, महिला और अन्य सभी जेंडर के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी कीमत 100 डॉलर (करीब 8400 रुपये) है. वहीं शिपिंग चार्ज एक्सट्रा लगेंगे. जबकि लोग इस परफ्यूम के लिए क्रिप्टोकरेंसी में भी भुगतान कर सकते हैं. इसके लिए शिपिंग चार्जेस 3,000 रुपये लगेंगे.
सितंबर में किया था मस्क ने ऐलान बता दें Tesla और SpaceX जैसी कंपनियों के सीईओ एलन मस्क ने सितंबर 2022 में ही परफ्यूम मार्केट में उतरने का ऐलान किया था. हालांकि, दुनिया के सबसे अमीर इंसान का नया बिजनेस प्लान लोगों को मजाक लगा था. लेकिन, बोरिंग कंपनी की साइट पर Burnt Hair परफ्यूम का बायिंग पेज से इस बात की पुष्टि हो गई थी, कि मस्क अब परफ्यूम मार्केट में एंट्री कर ली है.
यूजर्स ने दीं ऐसी प्रतिक्रियाएं बुधवार को एलन मस्क की ओर से किए गए परफ्यून सोल्ड आउट के ट्वीट पर लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. उनकी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'ओह! मैं अब इसे और नहीं खरीद पाऊंगा!, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस परफ्यूम की बिक्री तो उम्मीद से भी काफी तेज रही.
![](/newspic/picid-1269750-20250214064119.jpg)
अधिकारी भीड़ को काबू करने के लिए बैंक के बाहर खड़े लोगों को कूपन दे रहे हैं, ताकि वे अपने लॉकर खोल सके. हालांकि जिन लोगों के पैसे अकाउंट में जमा हैं, उन्हें पैसे निकालने की अनुमति नहीं है. कुछ लोगों की तो सैलरी अभी हाल ही में आई और वे पैसे भी नहीं निकाल पाए थे. उन्हें भी पैसे निकालने का परमिशन नहीं दिया गया है.