ED का दावा- केजरीवाल और आरोपी विनोद चौहान के बीच सीधी बातचीत के सबूत, मैसेज में जजों से मिलने का जिक्र
AajTak
ईडी की तरफ से दायर चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को हुई बहस में ईडी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल को मुख्य आरोपी बनाया है. ईडी के वकील का कहना है कि मामले में AAP और अरविंद केजरीवाल दोनों जुड़े हुए हैं.
दिल्ली शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी वकील विनोद चौहान और अरविंद केजरीवाल के बीच संबंध पर ईडी ने कई दावे किए हैं. दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर सुनवाई शुरू की. इस दौरान ईडी ने कहा कि उन्हें अरविंद केजरीवाल और मामले में आरोपी विनोद चौहान के बीच सीधे सुबूत मिले हैं. उनकी पोस्टिंग में केजरीवाल शामिल थे. ईडी ने दावा किया कि दोनों की बात-चीत के दौरान भेजे गए मैसेज में जजों से मिलने का भी जिक्र है. ईडी का कहना है कि विनोद चौहान गैर-कानूनी तरीके से कमाए गए रुपए को हैंडल कर रहे थे.
विनोद चौहान पर ईडी के द्वारा आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कथित तौर पर गोवा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) को रिश्वत ली गई नकदी पहुंचाई थी.
AAP और अरविंद केजरीवाल के आरोपी बनाए जाने पर बहस
ईडी की तरफ से दायर चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को हुई बहस में ईडी ने आम आदमी पार्टी (AAP) और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल को मुख्य आरोपी बनाया है. ईडी के वकील का कहना है कि मामले में AAP और अरविंद केजरीवाल दोनों जुड़े हुए हैं.
यह भी पढ़ें: 'केजरीवाल की न्यायिक हिरासत बढ़ाई जाए..', दिल्ली शराब घोटाला मामले में कोर्ट से ED की मांग
कोर्ट ने ईडी की चार्जशीट को लेकर सवाल किया कि आम आदमी पार्टी किस तरह से कंपनी की परिभाषा में आती है. इस पर ईडी के वकील का कहना है कि इस्तेमाल किया गया शब्द 'व्यक्तियों का संघ' है. राजनीतिक दल एक संस्था है, व्यक्तियों का एक संघ है. कई फैसलों में कहा गया है कि इस तरह का संघ बनाना अनुच्छेद 19(1) सी के तहत मिले अधिकार से जुड़ा है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.