Dungarpur: सौतेली मां ने 2 बच्चों की टब में डुबोकर ली जान, गिरफ्तार
Zee News
3 जून की दोपहर को दुर्गा ने अपने सौतेले 3 साल के बेटे व 2 साल की बेटी को बाथरूम में लेजाकर पानी से भरे टब में डुबोकर हत्या कर दी.
Dungarpur: डूंगरपूर जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के शरम गांव में एक सौतेली मां द्वारा दो मासूम बच्चों को पानी से भरे टब में डुबोकर मारने का मामला सामने आया है. घटना 3 जून की बताई जा रही है. रामसागड़ा थाना पुलिस के अनुसार शरम निवासी बद्री ने पहली पत्नी के किसी ओर से नाता कर लेने पर दुर्गा नाम की महिला से करीब दो साल पहले शादी की थी. बद्री के पहली पत्नी से उसके एक लड़का व एक लड़की दो बच्चे थे. बद्री व उसके पिता मजदूरी के चलते गुजरात मे रहते है. 3 जून की दोपहर को दुर्गा ने अपने सौतेले 3 साल के बेटे व 2 साल की बेटी को बाथरूम में लेजाकर पानी से भरे टब में डुबोकर हत्या कर दी और परिवार वालों व गांव वालों को दोनों बच्चों के हादसे के रूप में डूबकर मरने की कहानी बनाकर बच्चों को गढ़वा दिया था.More Related News