DU second Cut-Off: ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए आज जारी होगी डीयू की दूसरी कटऑफ
Zee News
DU second Cut-Off: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज ग्रेजुएशन कोर्सेस के लिए दूसरी कट ऑफ जारी करने जा रही है. इस कट ऑफ में जिन स्टूडेंट्स का नाम आएगा वे 11 से 13 अक्टूबर तक एडमिशन के लिए अप्लाई कर पाएंगे.
नई दिल्ली. DU second Cut-Off: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) की आज एडमिशन (DU Admission) के लिए दूसरी कट-ऑफ जारी होने जा रही है. डीयू में पढ़ने के चाहत रखने वाले तमाम स्टूडेंट्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आपको बता दें, 1 अक्टूबर को आई पहली कट-ऑफ में 60904 एडमिशन एप्लिकेशन मिले थे, जिनमें से 36 हजार से ज्यादा को एडमिशन अप्रूवल मिला है.
बीते दिन यानी 8 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक फीस जमा करने का समय दिया गया था, जिसे बाद में रात 11:59 बजे तक बढ़ा दिया गया. इस दौरान 36130 स्टूडेंट्सों का फीस भुगतान हो पाया. जो कि डीयू की ग्रेजुएशन की कुल सीटों आधा फीसदी है. यानी अभी डीयू में ग्रेजुएशन में करीब आधी सीटें खाली बची हैं.