DU में डिस्टेंस लर्निंग से कर सकेंगे MBA, 28 साल बाद शुरू हुए 6 SOL कोर्स
AajTak
Delhi University SOL Admission 2022: MBA को छोड़कर बाकी सभी पांच नए कोर्सेज़ में सीटों की संख्या असीमित होगी जबकि MBA में 20 हजार सीटों को ही स्वीकृति मिली है. प्रोफेसर मागो ने बताया कि रजिस्ट्रेशन और एडमिशन की प्रक्रिया https://sol.du.ac.in पर पूरी तरह से ऑनलाइन होगी.
Delhi University SOL Admission 2022: दिल्ली यूनिवर्सिटी से डिस्टेंट मोड में MBA करने का रास्ता साफ हो गया है. यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के नए सेशन (2022-23) का शुभारंभ कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने सोमवार को किया. इस दौरान SOL के 6 नए कोर्स लॉन्च किए गए. कुलपति ने बताया कि 28 वर्ष बाद SOL पाठ्यक्रम में 6 नए कोर्स शामिल किए गए हैं. उन्होने बताया कि यूजी और पीजी के लिए शुरू किए जा रहे ये नए कोर्स रोजगार-उन्मुख और पेशेवर पाठ्यक्रम आधारित होंगे.
कुलपति ने कहा कि समय के साथ जरूरतें बदलती रहती हैं, जिसे ध्यान में रखकर पहली बार DDCE के माध्यम से UG और PG दोनो स्तर पर मैनेजमेंट और अन्य प्रोफेश्नल कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. इन यूजी/पीजी कोर्सेज़ से छात्रों की रोजगार क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी और उन्हें अपने रणनीतिक निर्णय लेने में मदद मिलेगी.
लिमिटेड होंगी MBA की सीटें स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग की निदेशक, प्रोफेसर पायल मागो ने बताया कि MBA को छोड़कर बाकी सभी पांच नए कोर्सेज़ में सीटों की संख्या असीमित होगी जबकि MBA में 20 हजार सीटों को ही स्वीकृति मिली है. इनके लिए दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे. उन्होंने आगे कहा कि नए शैक्षणिक सत्र के लिए SOL के सभी कोर्सेज़ में दाखिले NEP-2020 के तहत अंडरग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क (UGCF-2022) के अनुसार ही होंगे.
ये होंगे नए कोर्स पुराने कोर्सेज़ के अलावा SOL द्वारा इस वर्ष बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनेलाइजेज (FIA), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS) और बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) अर्थशास्त्र के 3 नए कोर्स अंडर ग्रेजुएट लेवल पर शुरू किए जा रहे हैं. इनके अलावा मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइन्स (BLISs) व मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइन्स (MLISc) नामक तीन नए कोर्स पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर शुरू किए जा रहे हैं.
ऑनलाइन होगी प्रवेश प्रक्रिया प्रोफेसर मागो ने बताया कि रजिस्ट्रेशन और एडमिशन की प्रक्रिया https://sol.du.ac.in पर पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. इस सेशन से शुरू किए जा रहे सभी नए कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो और AICTE (MBA) द्वारा विधिवत अनुमोदित हैं. उम्मीदवार केवल ऑनलाइन मोड में ही आवेदन कर एडमिशन पा सकेंगे.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?