Drone Mahotsav हुआ शुरू, PM मोदी ने उड़ाया Jio का ड्रोन
AajTak
Drone Mahotsav 2022: दिल्ली में दो दिनों के ड्रोन महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस महोत्सव का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने एक ड्रोन भी उड़ाया, जो जियो प्लेटफॉर्म्स की कंपनी Asteria Aerospace का है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में ड्रोन महोत्सव का उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने एक ड्रोन उड़ाया भी. यह ड्रोन जियो प्लेटफॉर्म्स के Asteria Aerospace का है. दरअसल, 27 मई से शुरू हुए ड्रोन महोत्सव जियो प्लेटफॉर्म्स की दो कंपनियों ने भी हिस्सा लिया है.
इसमें एक कंपनी Asteria Aerospace है, जो ड्रोन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर काम करती है. ड्रोन महोत्सव 28 मई तक चलेगा, जिसे आप भी हिस्सा ले सकते हैं.
ड्रोन महोत्सव के उद्घाटन के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने शुरुआत में सभी स्टॉलों का दौरा किया. जब वह एस्टेरिया स्टॉल पर पहुंचे, तो उन्होंने ड्रोन टेक्नोलॉजी के बारे में जाना और रिमोट कंट्रोल के जरिए एक ड्रोन को उड़ा भी. पीएम मोदी ने ड्रोन महोत्सव की शुरुआत करते हुए कहा, 'कुछ महीने पहले तक ड्रोन पर बहुत से प्रतिबंध थे. हमने बहुत कम समय में अधिकतर प्रतिबंध को हटा दिया है.'
उन्होंने बताया, 'हम PLI जैसी स्कीम्स के जरिए भारत में ड्रोन मैन्युफैक्चरिंग का एक सशक्त इकोसिस्टम बनाने की तरफ भी बढ़ रहे हैं.' प्रधानमंत्री ने कहा कि ड्रोन टेक्नोलॉजी कैसे एक बड़ी क्रांति का आधार बन रही है, इसका एक उदाहरण पीएम स्वामित्व योजना भी है. इस योजना के तहत पहली बार देश के गांवों की हर प्रॉपर्टी की डिजिटल मैपिंग की जा रही है, डिजिटल प्रॉपर्टी कार्ड लोगों को दिए जा रहे हैं.
PM Modi ने बताया कि पहले के समय में टेक्नोलॉजी और उससे हुए आविष्कार, एलिट क्लास के लिए माने जाते थे. आज हम टेक्नोलॉजी को सबसे पहले मासेस (आम आदमी) को उपलब्ध करा रहे हैं.
बता दें कि इस कार्यक्रम में जियो प्लेटफॉर्म्स की दो कंपनियों ने हिस्सा लिया है. 'एस्टेरिया एयरोस्पेस लिमिटेड' एक फुल-स्टैक ड्रोन टेक्नोलॉजी कंपनी है, जो ड्रोन हार्डवेयर के साथ सॉफ्टवेयर पर भी काम करती है. वहीं जियो प्लेटफॉर्म्स से जुड़ी दूसरी कंपनी 'सांख्यसूत्र लैब्स' मल्टीफिजिक्स, एरोडायनामिक्स सिमुलेशन सॉफ्टवेयर और डीप टेक्नोलॉजी की एक्सपर्ट है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.