Dominica High Court में बोला Mehul Choksi, ‘मैं कानून मानने वाला व्यक्ति, इलाज के लिए छोड़ा था India’
Zee News
मेहुल चोकसी ने कोर्ट से कहा कि भारतीय अधिकारी उसके खिलाफ चल रही जांच के संबंध में पूछताछ के लिए जब चाहे आ सकते हैं. उसने यह भी कहा कि मैंने भारतीय अधिकारियों को मुझसे पूछताछ करने के लिए आमंत्रित किया है. मैं भारतीय एजेंसियों से भाग नहीं रहा हूं, बस इलाज के लिए भारत छोड़ा था.
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने खुद को कानून का पालन करने वाला नागरिक बताया है. साथ ही उसने कहा है कि भारत (India) छोड़ने की वजह केवल मेडिकल ट्रीटमेंट था, वह भागा नहीं है. चोकसी ने डोमिनिका उच्च न्यायालय (Dominica High Court) में हलफनामा दायर करते हुए कहा है कि वह कानून का पालन करने वाला व्यक्ति है और डोमिनिका से कहीं नहीं जाएगा. दरअसल, मजिस्ट्रेट कोर्ट में जमानत याचिका खारिज होने के बाद मेहुल चोकसी ने हाईकोर्ट का रुख किया है. अपने हलफनामे में भगोड़े कारोबारी ने कहा है कि उसने भारत (India) इसलिए छोड़ा, ताकी वह अपना इलाज करा सके. मेहुल चोकसी (Mehul Choksi) ने यह भी कहा कि जब वो भारत से निकला, तब उसके खिलाफ देश छोड़कर ना जाने से संबंधित कोई वारंट जारी नहीं हुआ था. भगोड़े ने कहा कि वह कानून का पालन करने वाला व्यक्ति है और यदि उसे जमानत मिलती है तो वह डोमिनिका छोड़कर कहीं नहीं जाएगा.More Related News