DNA: ZEE को लोगों ने खून तक से लिखी है चिट्ठी: Dr Subhash Chandra
Zee News
Zee Entertainment Enterprises Limited (ZEEL) के संस्थापक, डॉ. सुभाष चंद्रा ने ZEEL और Invesco विवाद के मामले को लेकर Zee News के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी से बात की। मंगलवार को, डॉ. सुभाष चंद्रा ने मीडिया रिपोर्टों पर अपनी चुप्पी तोड़ी, जिनमें ZEEL-Sony विलय पर आक्षेप लगाया गया था और इनवेस्को को उन छह सदस्यों की सच्चाई के साथ सामने आने की चुनौती दी, जिन्हें वह बोर्ड में चाहता है।
More Related News