DNA ANALYSIS: Pegasus के पावर से हिली दुनिया की ताकतें, किसने छेड़ी जासूसी वाली ये जंग?
Zee News
पेगासस की मदद से दुनियाभर के 14 बड़े नेताओं और राष्ट्राध्यक्षों की जासूसी हुई, जिनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा का नाम भी शामिल है.
नई दिल्ली: पेगासस जासूसी कांड पर भारत में बड़ा हंगामा मचा. आरोप लगे की इजरायल की कंपनी एनएसओ के बनाए इस सॉफ्टवेयर के जरिए भारत के कई महत्वपूर्ण लोगों की जासूसी करवाई गई. तब इन लोगों ने एक सुर में भारत की मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहरा दिया और कहा कि मोदी सरकार सबकी जासूसी करवा रही है. लेकिन अब ये पता चला है कि इसी सॉफ्टवेयर के जरिए सिर्फ हमारे देश में नहीं, दुनिया के 14 बड़े नेताओं और राष्ट्राध्यक्षों की भी या तो जासूसी की गई या जासूसी का प्रयास किया गया. खबर है कि पेगासस की मदद से दुनियाभर के 14 बड़े नेताओं और राष्ट्राध्यक्षों की जासूसी हुई, जिनमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में 7 नेता ऐसे हैं, जो अभी भी सरकारों में बने हुए हैं.More Related News