DNA ANALYSIS: India में सड़कों पर ज्यादातर लोग Depression और गुस्से में, जानिए क्या है वजह
Zee News
Delhi: देश की राजधानी दिल्ली से एक ऐसी खबर आई जो अब लोगों के बीच बहस का विषय बन गई है. दिल्ली में 16 मार्च को Road Rage की एक घटना के दौरान दो लोगों की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. हत्या का कारण सिर्फ इतना था कि एक Scooty और बाइक के बीच मामूली टक्कर हो गई थी.
नई दिल्ली: साल 1978 में एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था 'गमन' और इस फिल्म का एक मशहूर गाना था, 'सीने में जलन, आंखों में तूफान में सा क्यों है, इस शहर में हर शख्स परेशान सा क्यों है.' आज कल जब आप सड़क पर निकलते हैं तो तीन चीजें आपको सबसे पहले नजर आती हैं- नाराजगी, क्रोध और जल्दबाजी. और ये नाराज, क्रोधित और जल्दबाजी में रहने वाले लोग इस मनोस्थिति में कुछ भी कर सकते हैं. इनके रास्ते में जो भी आएगा ये उनसे झगड़ा करेंगे. मारपीट करेंगे और यहां तक कि उनकी हत्या भी कर सकते हैं. इसीलिए जब आप अपने घर से निकलते हैं तो आपके बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि सड़क पर अगर गाड़ी कहीं लड़ जाए तो झगड़ा मत (Road Rage) करना और चुपचाप घर चले आना.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?