DNA ANALYSIS: High Beam Headlights का खतरा, जानिए कैसे हादसों की बड़ी वजह बन रही ये लाइट
Zee News
नियम कहता है कि शहर की सड़कों पर High Beam Headlights में गाड़ी चलाना गैर क़ानूनी है. Indian Motor Vehicle Act 2019 के सेक्शन 177 के तहत इसका उल्लंघन करने पर पहली बार 500 रुपये का जुर्माना है.
नई दिल्ली: आज DNA में आपको गाड़ियों की High Beam Headlights के ख़तरों के बारे में बताना चाहते हैं. जब हमने विस्तार से गाड़ियों की High Beam Headlights पर रिसर्च की तो हमें पता चला कि ये हेडलाइट्स असल में संक्रमण का रूप ले चुकी हैं और ये संक्रमण तेजी से हमारे देश के लोगों की जान ले रहा है, लेकिन इसकी कहीं कोई चर्चा नहीं है. एक नई स्टडी के मुताबिक़, भारत में रात के समय होने वाली 33 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं का कारण गाड़ियों की High Beam Headlights होती हैं.More Related News