DNA Analysis: 18 साल पहले शुरू हुई थी नारायण राणे-उद्धव ठाकरे के बीच राजनीतिक दुश्मनी, जानें पूरी कहानी
Zee News
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) और नारायण राणे (Narayan Rane) के बीच ये पहला टकराव नहीं है और दोनों के बीच राजनीतिक दुश्मनी 18 साल पहले यानी साल 2003 में हुई थी.
मुंबई: भारत सरकार में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर विवादास्पद टिप्पणी करने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि बाद में फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट बाबासाहेब शेख पाटिल की कोर्ट ने जमानत दे दी. ये इस तरह का पहला मामला है, जब किसी मुख्यमंत्री ने एक बयान को लेकर किसी केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी कराई गई. केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने कहा था, 'महाराष्ट्र में कोरोना से 1 लाख 57 हजार लोग मर गए इसकी वजह से (उद्धव ठाकरे) वैक्सीन नहीं, ये नहीं, डॉक्टर नही, स्टाफ नहीं, राज्य की हालत खराब है, महाराष्ट्र के स्वाथ्य विभाग की स्थिति गंभीर है. इसे बोलने का अधिकार हैं, बगल मे एक सेक्रेटरी रखो और उससे पूछो, उस दिन नहीं पूछ रहा था कि कितने साल हो गए देश को आजाद हुए. अरे हिरक महोत्सव है क्या, मैं होता तो कान के नीचे बजाता, ये क्या देश का स्वतंत्रता दिवस है और इसे मालूम नहीं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?