DNA Analysis: मीडिया के जरिए 'मेकओवर' की कोशिश, जानिये दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में तालिबान ने क्या कहा?
Zee News
NATO देशों ने कहा है कि 31 अगस्त तक सभी को अफगानिस्तान (Afghanistan) से निकालना आसना नहीं होगा. अमेरिकी सेना (US Army) भी मान रही है कि ऐसा करना मुश्किल है. जो देश खुद को दुनिया का सुपरपावर बताते हैं, उन्हें भी एक आतंकवादी संगठन धमकी दे रहा है.
नई दिल्ली: तालिबान (Taliban) ने एक बार फिर अफगानिस्तान (Afghanistan) के लोगों के प्रति उदार और लोकतांत्रित रवैया अपनाने का दिखावा किया है. काबुल पर कब्जे के बाद तालिबान की ये दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस थी, जिससे साफ होता है कि तालिबान इस बार मीडिया के जरिए अपनी छवि को बदलने के लिए बेकरार है. जबकि सच्चाई ये है कि वो बिल्कुल नहीं बदला है और अफगान लोगों को आज नहीं तो कल शरिया कानून (Shariya Law) मानना ही होगा. सबसे पहले हम आपको इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें बताते हैं. 1. तालिबान ने कहा है कि अमेरिका अफगानिस्तान के लोगों को देश छोड़ने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है और वो ऐसा नहीं चाहता. उसका कहना है कि तालिबान को इन लोगों की प्रतिभा की जरूरत है. सोचिए अफगान नागरिकों का दमन करने वाला तालिबान अब लोगों की प्रतिभा की बातें कर रहा है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?