DNA ANALYSIS: निकिता तोमर मर्डर केस में कोर्ट का फैसला क्यों है महत्वपूर्ण, 5 Points में समझें
Zee News
Nikita Tomar Murder Case: फरीदाबाद की फास्ट ट्रैक कोर्ट ने निकिता तोमर हत्याकांड में तीन आरोपियों में से दो आरोपियों को दोषी करार दिया है. हमारे देश में अक्सर ये कहा जाता है कि यहां अदालत में तारीख तो मिल जाती है, लेकिन न्याय मिलने में बरसों लग जाते हैं. हालांकि इस मामले में ऐसा नहीं हुआ और इसलिए ये फैसला काफी महत्वपूर्ण है.
नई दिल्ली: निकिता तोमर हत्याकांड मामले में अदालत का फैसला आ गया है और कोर्ट ने आरोपी तौसीफ़ और उसके दोस्त रेहान को दोषी मान लिया है. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि इस मामले में न्याय के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा और अदालत ने हत्याकांड के सिर्फ 4 महीने और 29 दिन में ही सुनवाई पूरी कर अपना फैसला सुना दिया. आपको याद होगा जब पिछले वर्ष 26 अक्टूबर को हरियाणा के फरीदाबाद में 20 वर्षीय निकिता तोमर की हत्या कर दी गई थी, तो हमारे देश के कई नेता ख़ामोश रहे थे. ये वही नेता हैं, जिन्होंने हाथरस कांड में पीड़ित और आरोपियों की जाति पर खूब राजनीति की थी और हाथरस को राजनीतिक पर्यटन का केन्द्र बना दिया था, लेकिन जब निकिता तोमर की हत्या हुई तो ये नेता पूरी तरह ख़ामोश रहे.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?