DNA ANALYSIS: देश में कोरोना का कमबैक ले सकता है खतरनाक रूप? ये है बड़ी वजह
Zee News
21 मार्च को इस साल कोरोना वायरस के सबसे अधिक 47 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. नवंबर के बाद एक दिन में दर्ज किए गए ये सबसे ज़्यादा मामले हैं. अगर कोविड के कमबैक का स्ट्राइक रेट निकालें, तो ये पिछले 4 दिनों से औसत 40 हजार से ज्यादा है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से फैल रहा है और ऐसे हालात में आज शहीद भगत सिंह के विचार हमें याद आते हैं. भगत सिंह कहते थे कि एकता और अनुशासन किसी भी क्रांति के मुख्य तत्व होते हैं और इसके लिए समर्पण का भाव सबसे जरूरी होता है. आज के हालात भी आपसे यही तीन चीजें मांग रहे हैं. एकता, अनुशासन और समर्पण. कोरोना को हराने के लिए आपको एक बार फिर से एकता दिखानी होगी क्योंकि, अगर आप एकजुट नहीं हुए, तो इस महामारी का साम्राज्य फिर से बढ़ता चला जाएगा. इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप शहीद भगत सिंह से प्रेरणा लेकर कोरोना वायरस को नियंत्रित कर सकते हैं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?