DNA ANALYSIS: तालिबान का सुप्रीम लीडर अखुंदजादा आखिर है कहां?
Zee News
अखुंदजादा (Akhundzada) की गुमशुदगी को लेकर भी सबसे बड़ा शक पाकिस्तान पर जा रहा है और हमारा सवाल सीधे-सीधे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से है कि वो सामने आकर बताएं कि आखिर अखुंदजादा अब कहां है?
नई दिल्ली: आज हम एक बड़ा सवाल लेकर आए हैं और वो सवाल ये तालिबान का सुप्रीम लीडर हिब्तुल्लाह अखुंदजादा आखिर कहां है? अखुंदजादा को आखिरी बार पाकिस्तान के कराची में देखा गया था, जहां वो एक सेफ हाउस में था. लेकिन पिछले कई दिनों से अखुंदजादा की कोई खबर नहीं है. आपने मुल्ला बरादर और दूसरे तालिबानी नेताओं की कई तस्वीरें पिछले दिनों देखी होंगी. लेकिन अखुंदजादा कहीं दिखाई नहीं दिए. हिब्तुल्लाह अखुंदजादा को वर्ष 2016 में तालिबान का सुप्रीम कमांडर बनाया गया था और चर्चा ये थी कि उन्हें तालिबान की नई सरकार में राष्ट्रपति या फिर देश का सुप्रीम लीडर भी बनाया जा सकता है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?