DNA ANALYSIS: तालिबानी लड़ाकों का बदला रंग-ढंग, यूनिट 'Badri 313' से दुनिया को डराने की कोशिश
Zee News
दुनिया अब तक ये नहीं जानती कि यूनिट Badri 313 में कितने लोग हैं? ट्रेनिंग जो वीडियो तालिबान दिखा रहा है वो कितने पुराने हैं? इस यूनिट को तालिबान ने कब तैयार किया और इस यूनिट को जितना खतरनाक बताया जा रहा है, वो बात कितनी सही है? हकीकत में ये तालिबान (Taliban) का एक Propaganda है, जिसके जरिए वो बदलाव का ढोंग करके दुनिया को डराना चाहता है.
नई दिल्ली: तालिबान (Taliban) अपनी छवि बदलने के लिए बेकरार है. वो इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है, अफगान नागरिकों के प्रति उदार दिखने का दिखावा कर रहा है और अपने लड़ाकों को पहले से ज्यादा संगठित और आधुनिक बताने के लिए Propaganda Videos भी जारी कर रहा है. उसकी नई कमांडो यूनिट Badri 313 के भी कुछ ऐसे ही Videos सामने आए हैं, जिनमें तालिबान के ये लड़ाके, अमेरिका की किसी खतरनाक कमांडो यूनिट जैसे दिख रहे हैं. दुनिया ने तालिबान (Taliban) के लड़ाकों को अब तक पश्तूनी पहनावे में ही देखा है. सिर पर पगड़ी, हाथों में AK-47 Rifle, पैरों में चमड़े के जूते या चप्पल और लम्बी दाढ़ी. लेकिन Badri 313 नाम की इस कमांडो यूनिट में तालिबान के लड़ाकों के पास अमेरिका की घातक M-14 Assault Rifles हैं, हेलमेट पर Night Vision डिवाइस लगी हैं, बुलेट प्रूफ जैकेट हैं, अमेरिकी सेना जैसा Body Armour है, पैरों में चप्पलों की जगह Combat Shoes हैं और पेट्रोलिंग के लिए अमेरिका द्वारा निर्मित हथियारों से लैस बख्तरबंद गाड़ियां हैं. ये वो आधुनिक हथियार हैं, जो अमेरिका ने अफगानिस्तान को दिए थे लेकिन अब ये तालिबान के कब्जे में हैं. इस कमांडो यूनिट को Badri 313 नाम इसलिए दिया गया है क्योंकि मोहम्मद पैगम्बर साहब ने 624 ईसवीं में सऊदी अरब के बद्र में 313 सैनिकों के साथ अपने से तीन गुना बड़ी सेना से युद्ध लड़ा था. इस युद्ध में उनकी जीत हुई थी. तालिबान ने इसी तर्ज पर अपनी कमांडों यूनिट को Badri 313 नाम दिया है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?