DNA ANALYSIS: जहां हुआ लोकतंत्र का जन्म, जानिए बिहार के इतिहास से जुड़ी ये रोचक बातें
Zee News
बिहार के वैशाली में पहला लोकतंत्र स्थापित हुआ. तकरीबन 2600 साल पहले लिच्छवियों ने इसकी स्थापना की. वैशाली गणराज्य में राजा का चुनाव होता था.
नई दिल्ली: कल 22 मार्च को बिहार ने अपने जन्म के 109 वर्ष पूरे कर लिए हैं. 22 मार्च 1912 को बंगाल प्रेसिडेंसी से अलग होकर बिहार अलग राज्य बना था. हालांकि इसके बाद बिहार का दो बार विभाजन हुआ. वर्ष 1935 में बिहार से अलग हो कर ओडिशा अलग राज्य बना और फिर वर्ष 2000 में झारखंड राज्य अस्तित्व में आया. लेकिन सोचिए बिहार आज कहां खड़ा है. इसका वैभवशाली इतिहास इसकी सबसे बड़ी पूंजी तो है, लेकिन इसका पिछड़ापन इस इतिहास पर भी गंभीर प्रश्नचिन्ह लगाता है. सबसे पहले आपको बिहार के इस इतिहास के बारे में बताते हैं. भगवान बुद्ध को बिहार के गया में ही ज्ञान की प्राप्ति हुई थी और बौद्ध धर्म की शुरुआत भी बिहार की धरती से ही हुई. यही नहीं जैन धर्म के भगवान महावीर का जन्म भी बिहार के वैशाली में हुआ था और नालंदा के पावापुरी में उन्हें मोक्ष हासिल हुआ. सिर्फ बौद्ध और जैन ही नहीं, बल्कि सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह जी का जन्म भी बिहार के पटना साहिब में हुआ था.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?