DNA ANALYSIS: अफगानिस्तान को तालिबान ने नहीं, बल्कि अपने नेताओं के भ्रष्टाचार ने हराया!
Zee News
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी को Failed States का एक्सपर्ट माना जाता है. यानी वो दुनिया के उन गिने चुने लोगों में शामिल हैं जो ये पहले ही पता लगा सकते हैं कि किस देश की सरकार नाकाम होने वाली है, और इसके कारण क्या हो सकते हैं. लेकिन अफसोस अशरफ गनी अपने ही देश के फेल्ड स्टेट में बदल जाने का अनुमान नहीं लगा सके.
नई दिल्ली: अफगानिस्तान, तालिबान से नहीं बल्कि अपने नेताओं के भ्रष्टाचार से हारा है. जब अफगानिस्तान के लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे थे तब वहां के 72 साल के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) एक प्राइवेट विमान से देश छोड़कर निकल गए. रूस की मीडिया का दावा है कि अशरफ गनी राष्ट्रपति भवन से हेलिकॉप्टर से काबुल एयरपोर्ट पहुंचे. इस हेलिकॉप्टर में भारी मात्रा में कैश रखा हुआ था. इसके अलावा कैश से भरी 4 गाड़ियां भी अशरफ गनी के साथ एयरपोर्ट पहुंचीं. अशरफ गनी इतना पैसा अपने साथ लेकर निकले थे कि हेलिकॉप्टर और गाड़ियों में जगह ही नहीं बची और उन्हें पैसों से भरा एक बैग तो एयरपोर्ट पर छोड़ना पड़ा. अशरफ गनी ने काम एयर (Kam Air) के एक विमान से उड़ान भरी. ये अफगानिस्तान की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरलाइन है. कहा जाता है कि इसका एक विमान हमेशा अशरफ गनी की सेवा में रहता था. यानी वो जब चाहें इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसी विमान से अशरफ गनी ने पहले ताजिकिस्तान के लिए उड़ान भरी. लेकिन रिपोर्ट्स का दावा है कि ताजिकिस्तान (Tajikistan) ने उनके विमान को लैंड करने की इजाजत नहीं दी, और फिर उनका विमान ओमान (Oman) के लिए मुड़ गया. अभी अशरफ गनी के ओमान में ही होने का दावा किया जा रहा है. कुछ लोग कह रहे हैं कि वो वहां से अमेरिका जाना चाहते हैं, लेकिन Zee News को जानकारी मिली है कि वो शायद ही ऐसा करेंगे. उनके पास इस समय अच्छा खासा पैसा है और हो सकता है वो इसी में से कुछ पैसा ओमान में निवेश कर दें, और आराम की जिंदगी बिताएं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?