
DNA में मिलावट से चीन बना रहा 'सुपर सोल्जर', इतने ताकतवर कि केमिकल वॉर भी होगा बेअसर
AajTak
भारत-चीन तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा. दुनिया के कई देशों के साथ चीन का सीमा-विवाद रहा. सबसे उलझने के लिए पीपल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना ने भारी-भरकम आर्मी भी बना रखी है. खबरें ये भी हैं कि चीन अपने सैनिकों के genes से छेड़छाड़ कर रहा है ताकि वे पूरी तरह से क्रूर हो जाएं. ये सुपर सोल्जर्स होंगे, जो जंग में बिना रहम मारकाट मचाएंगे.
सैनिकों तक पहुंचने से पहले ये समझते हैं कि जीन एडिटिंग क्या है. तकनीक के जरिए DNA में बदलाव होता है ताकि कुछ खास चीजें जोड़ी या हटाई जा सकें. कई सारे जीवों पर ये प्रयोग करके नई नस्ल तैयार करने की कोशिश हो रही है, जो जरूरत के मुताबिक काम आ सकें. पौधों-सब्जियों की भी ऐसी किस्में बन रही हैं, जो बीमार न हों और जिनसे पोषण भी ज्यादा मिल सके.
कई ताकतवर देश दूसरों को कटघरे में रख रहे बीते 2 दशक से कई देश भी एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं कि वो अपने सैनिकों के साथ भी जीन एडिटिंग कर रहा है. दो साल पहले अमेरिकी इंटेलिजेंस विभाग ने कहा कि चीन ये करना शुरू भी कर चुका. यही बात ब्रिटेन ने भी दोहराई कि सुपर पावर बनने की इच्छा के चलते चीन सैनिकों की बायोलॉजी बदल रहा है. रूस के बारे में कहा जा रहा है कि वो सबसे खुफिया ढंग से काम कर रहा है ताकि एकाएक दुनिया को डरा दे.
इंटरनेशनल मीडिया में चर्चा वॉल स्ट्रीट जर्नल में तत्कालीन इंटेलिजेंस चीफ जॉन रेटक्लिफ ने बताया कि चीन किस तरह की तकनीक अपना रहा है. बकौल विभाग, वहां जिस टेक्निक का इस्तेमाल हो रहा है, उसे क्लस्टर्ड रेगुलरली इंटरस्पेस्ड शॉर्ट पेलिंड्रोमिक रिपीट्स कहते हैं. इसमें DNA के कुछ हिस्से को एडिट किया जाता है और उसकी जगह नेचुरल DNA को काम करने दिया जाता है. जीनोम एडिटिंग की कई तकनीकों में ये सबसे कम खर्चीली और फायदेमंद मानी जा रही है.
सैनिक इंसान से रोबोट में बदल जाएंगे! सबसे खतरनाक बात ये है कि अपने ही सैनिकों के शरीर में बदलाव करते हुए चीन उन्हें अंधेरे में रखता है. सैनिक नहीं जानते हैं कि वे कब सामान्य इंसान से बिना भावना वाले रोबोट में बदल जाएंगे. साइंस जर्नल नेचर बायोटेक्नोलॉजी में इस बारे में रिपोर्ट आ चुकी है, जो बताती है कि ऐसे सैनिक युद्ध के मैदान में पहुंचने पर जो कत्लेआम मचाएंगे, सो तो है, लेकिन आम जिंदगी में भी वे उतने ही बेरहम हो जाएंगे.
चीन ने बनाए डिजाइनर बेबी अब तक सब्जी-फल या जानवरों की स्वस्थ नस्लें बनाने के लिए इसका इस्तेमाल होता आया, लेकिन अब ह्यूमन जीन एडिटिंग भी इस तरह से हो रही है. कम से कम कथित तौर पर चीन ये कर भी चुका. इसकी शुरुआत शिशुओं में एडिटिंग से हुई. नवंबर 2018 में चीन के एक वैज्ञानिक ने माना कि उसने दुनिया के पहले डिजाइनर बेबीज बनाने में कामयाबी पाई है. चीन की सर्दन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में हुए इस प्रयोग में दो जुड़वा बच्चियों का DNA एडिट कर दिया गया.
न भूख लगेगी, न नींद आएगी खबर आने के बाद खूब शोर मचा और शोध में शामिल लोगों को सजा मिल गई. लेकिन तब भी जीन एडिटिंग की बात जब-तब उठती ही रही. चीन को जाने भी दें तब भी कई दूसरे बड़े देशों पर सैनिकों के जेनेटिक मॉडिफिकेशन का आरोप लग चुका है ताकि ऐसे सैनिक बने जो पूरी तरह से क्रूर हों और चोट-जख्म लगने पर भी मारकाट करते रहें. नींद और भूख खत्म करना भी एक बड़ा उद्देश्य है, जिससे राशन खत्म होने या युद्ध चलने पर सैनिक हार न मान जाएं.

यूक्रेन के पड़ोसी पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने कहा यूक्रेन के साथ यूरोपीय देशों की सेना में 2.6 मिलियन सैनिक हैं, जबकि अमेरिका के पास 1.3 मिलियन, चीन के पास 2 मिलियन और रूस के पास 1.1 मिलियन सैनिक हैं. यूरोप अगर गिनना जानता है तो उसे खुद पर भरोसा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूरोप वर्तमान में

बांग्लादेश के मुख्य चुनाव आयुक्त नासिर उद्दीन ने इशारों-इशारों में कहा कि कोई भी चुनाव में धांधली कर भले ही जीत जाए, लेकिन इतिहास बताता है कि ऐसी जीत ज्यादा समय तक टिकती नहीं है. यह टिप्पणी उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के संदर्भ में की, जो लगातार चार बार चुनाव जीतने के बाद अगस्त 2024 में जनविरोध प्रदर्शनों के चलते सत्ता से बेदखल हो गई थीं.

मौजूदा ग्लोबल समीकरणों और बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनावों के चलते पाकिस्तान का सैन्य नेतृत्व अब ब्रिटेन के साथ संबंधों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, जैसे-जैसे पाकिस्तान बीजिंग के साथ अपने संबंधों को और गहरा कर रहा है, उसके पारंपरिक संबंध, खासकर संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ तनावपूर्ण होते दिख रहे हैं.

अमेरिका के न्यू जर्सी में एक फेडेक्स कार्गो विमान के इंजन में पक्षी टकराने से आग लग गई. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में उड़ान के दौरान विमान के इंजन से निकलती आग की लपटें साफ दिखाई दे रही हैं. हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. देखें...

जखारोवा ने कहा कि जेलेंस्की 'युद्ध को लंबा खींचने की सनक से ग्रस्त' हैं और मॉस्को के लक्ष्य अब भी 'यूक्रेन का विसैन्यीकरण (demilitarization) और रूस द्वारा कब्जा किए गए सभी क्षेत्रों का आधिकारिक अधिग्रहण' बने हुए हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि, 'वॉशिंगटन में जेलेंस्की के असभ्य और अशोभनीय व्यवहार ने यह साबित कर दिया कि वह वैश्विक समुदाय के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं, क्योंकि वह एक बड़ी जंग के गैर-जिम्मेदार उकसाने वाले हैं.'