Delhi Weather: ठंड के बीच कर्तव्यपथ पर जवानों का जोश हाई, अगले 24 घंटे में दिल्ली में बारिश का अलर्ट
AajTak
देश की राजधानी लगातार दस दिन से कड़ाके की ठंड झेल रही है. साथ में प्रदूषण ने जीना मुहाल कर रखा है. कहने को तो दिल्ली का न्यूनतम पारा 8 से 15 डिग्री के बीच चल रहा है लेकिन धूप के दर्शन नहीं होने से पारा 5 डिग्री का फील करा रहा है. इस बीच बारिश भी सर्दी की परेशानी और बढ़ा सकती है. आइए जानते हैं दिल्ली के मौसम पर आज क्या है अपडेट.
दिल्ली में एक हफ्ते से कड़ाके की सर्दी है. सूरज के दर्शन दूभर हो गए हैं. हाल ये है कि कोहरे ने ठंड के साथ मिलकर ऐसी साजिश रची है कि दिल्ली वाले परेशान हैं. ऐसे हालात में जब सुबह तड़के रोशनी भी नहीं होती तो उस वक्त कर्तव्य पथ पर जवानों का जोश हाई होता है. कड़ाके की ठंड के बीच इंडिया गेट पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल चल रही है.
बारिश बढ़ाएगी परेशानी
देश की राजधानी लगातार दस दिन से कड़ाके की ठंड झेल रही है. साथ में प्रदूषण ने जीना मुहाल कर रखा है. कहने को तो दिल्ली का पारा 8 से 15 डिग्री के बीच चल रहा है लेकिन धूप के दर्शन नहीं होने से पारा 5 डिग्री का फील करा रहा है. बारिश इस परेशानी को और बढ़ा सकती है. ठंड से बचने के लिए जगह-जगह लोग अलावा का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस आने तक दिल्ली वालों को सर्दी यूं ही परेशान करती रहेगी.
दिल्ली के मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान बढ़कर 9 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. दिल्ली आज भी मध्यम कोहरे से ढकी रहेगी. वहीं, कल यानी 9 जनवरी को दिल्ली बादलों से ढकी रहेगी इसके साथ ही हल्की बारिश के आसार भी बन रहे हैं.
हालांकि, न्यूनतम तापमान में बढ़त की उम्मीद है. ये 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले दिनों में फिर न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिलेगी. मतलब ये कहा जा सकता है कि दिल्लीवालों को इस हफ्ते ठंड से राहत की उम्मीद नजर नहीं आ रही है.
प्रयागराज में जारी महाकुंभ में श्रद्धालुओं को पहुंचना जारी है. 3 फरवरी को बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान होना है और इस खास मौके पर संगम में आस्था की डुबकी लगाने श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं. इस बीच, प्रयागराज के लेटे हुए हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. देखें ग्राउंड रिपोर्ट.
नागपुर में एक शिक्षक महिलाओं के वॉशरूम का वीडियो बनाते पकड़ा गया है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जांच में उसने कई बार ऐसा करने की पुष्टि हुई. पुलिस ने अन्म महिलाओं से अपील की है कि अगर उन्हें वीडियो बनाने का संदेह है, तो वे पुलिस को इसकी शिकायत कर सकती हैं. यह घटना महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाती है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को लोकसभा और गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब देंगे. इसके इतर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा पर बोलेंगे. इस चर्चा की शुरुआत सोमवार को दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी करेंगे, जबकि रविशंकर प्रसाद प्रस्ताव का समर्थन करेंगे.
कांग्रेस ने देश में फ्री एंड फेयर इलेक्शन के मुद्दे को ध्यान में रखते हुए एक 'EAGLE' टीम बनाई है. EAGLE यानी Empowered Action Group of Leaders and Experts. दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने से पहले सभी पार्टियां पूरा जोर लगा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को आरके पुरम में एक रैली की. दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल के झूठ का इनसाइक्लोपीडिया बताया है.
AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की तरफ से किए गए वादों पर BJP ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. BJP प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल के वादों को खोखला बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए गए कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिनके पास क्षमता होती है, वे बातें नहीं करते, बल्कि काम करके दिखाते हैं.