Delhi Traffic Advisory: दिल्ली के रास्ते बंद, रूट डायवर्ट और वाहनों पर पाबंदी! पढ़ें 23 से 26 जनवरी के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी
AajTak
दिल्ली में 23 जनवरी 2025 को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. रिहर्सल का वही रूट होगा जो गणतंत्र दिवस पर परेड का होता है. परेड रिहर्सल 23 जनवरी 2025 को सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले तक जाएगी.
गणतंत्र दिवस की पूरे जोरों शोरों से तैयारी चल रही है. ट्रैफिक पुलिस ने 23 जनवरी को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी को लेकर एडवाइजरी जारी की है. 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड. ऐसे में इन दोनों दिनों में घर से निकलने से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी पर जरूर ध्यान दें. दिल्ली में कौन से रास्ते बंद है और उनकी जगह कौन से रास्ते अपनाए जा सकते हैं, इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एक रूट मैप जारी किया है.
दिल्ली में 23 जनवरी 2025 को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी. रिहर्सल का वही रूट होगा जो गणतंत्र दिवस पर परेड का होता है. परेड रिहर्सल 23 जनवरी 2025 को सुबह 10.30 बजे विजय चौक से शुरू होगी और लाल किले तक जाएगी.
परेड का मार्ग
विजय चौक कर्तव्यपथ-'सी'-हेक्सगन तिलकमार्ग-बहादुर शाह जफरमार्ग-नेताजी सुभाष मार्ग-लाल किला.
इस दौरान कई रास्ते बंद रहेंगे
22 जनवरी को शाम 6 बजे से परेड खत्म होने तक विजय चौक से इंडिया गेट तक, कर्तव्यपथ पूरी तरह बंद रहेगा. 22 जनवरी की रात 11 बजे से रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर परेड समाप्त होने और कर्तव्यपथ पर कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं होगा. 'सी'-हेक्सगन-इंडिया गेट 23 जनवरी को सुबह 09:15 बजे से परेड के तिलक मार्ग पार होने तक यातायात के लिए बंद रहेगा. 23 जनवरी की सुबह 10.30 बजे से तिलकमार्ग, बीएसजेड मार्ग और सुभाषमार्ग पर दोनों तरफ में यातायात की अनुमति नहीं होगी. परेड की आवाजाही के आधार पर ही क्रॉस ट्रैफिक की अनुमति दी जाएगी.
सैफ अली खान के हमले और रिकवरी पर उठे सवाल. शिवसेना नेता संजय निरुपम ने पूछा कि 5 दिन में इतने फिट कैसे हुए? 16 जनवरी को हुए हमले में सैफ बुरी तरह घायल हुए थे. डॉक्टरों ने कहा था कि पीठ में ढाई इंच चाकू घुसा था और 6 घंटे का ऑपरेशन हुआ था. निरुपम ने सीसीटीवी फुटेज और घटना की सच्चाई पर भी सवाल उठाए. VIDEO
उत्तर प्रदेश के लखनऊ की प्रियंका शर्मा की थाईलैंड में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. मृतका के पिता ने प्रियंका के पति डॉक्टर आशीष श्रीवास्तव पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, आशीष का कहना है कि प्रियंका की मौत बाथटब में डूबने से हुई है. मामले में लखनऊ पुलिस जांच कर रही है. बाथ टब में एक मौती की मिस्ट्री क्या है? देखें वारदात.
प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार यानी आज योगी सरकार की कैबिनेट बैठक हो रही है. इस बैठक में योगी कैबिनेट के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है, जहां प्रदेश को कई सौगात देने वाली योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम की पावन धारा में डुबकी भी लगाएंगे.