Delhi Police: राजधानी में खुद सुरक्षित नहीं दिल्ली पुलिस, लाइसेंस मांगने पर हेड कांस्टेबल को शख्स ने 800 मीटर तक घसीटा
Zee News
Delhi Police: देश की राजधानी में सुरक्षा के इंतजाम को मजबूत बताने वाली दिल्ली पुलिस खुद ही दिल्ली में सुरक्षित नहीं है. जी हां... उस वाक्य का लाइव उदहारण दिल्ली के कैंट इलाके से सामने आया है, जहां एक शख्स से लाइसेंस मांगना दिल्ली पुलिस ने हैड कांस्टेबल को भारी पड़ गया.
नई दिल्ली, Traffic Police Constable: देश की राजधानी में सुरक्षा के इंतजाम को मजबूत बताने वाली दिल्ली पुलिस खुद ही दिल्ली में सुरक्षित नहीं है. जी हां... उस वाक्य का लाइव उदहारण दिल्ली के कैंट इलाके से सामने आया है, जहां एक शख्स से लाइसेंस मांगना दिल्ली पुलिस ने हैड कांस्टेबल को भारी पड़ गया. युवक ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की ओर पहले तो कार दौड़ाई और उसके बाद कर के बोनट पर कांस्टेबल को करीब 800 मीटर तक घसीटा. इस वारदात में कांस्टेब गंभीर रूप से घायल हो गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कार चालक भागने लगा. तभी एसएसजी रेड लाइट पर बीट स्टाफ और अन्य कार चालकों ने युवक को पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राईवर राशिद अली को हिरासत में ले लिया और दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन ले जाया गया.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?