Delhi bomb threat emails: दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी, स्कूलों को करने होंगे ये काम
AajTak
दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि किसी भी समय स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त ई-मेल/संदेशों की समय पर जांच सुनिश्चित करें. यदि कुछ भी अवांछित नजर आता है, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित डीडीई (जिला/जोन) और दिल्ली पुलिस को दी जानी चाहिए.
राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिलने के बाद दिल्ली सरकार भी अलर्ट है. सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि दिन के किसी भी समय स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर प्राप्त ई-मेल/संदेशों की समय पर जांच सुनिश्चित करें.
DoE द्वारा दिल्ली के सरकारी और निजी स्कूलों को जारी की गई एडवाइजरी में आगे कहा गया है कि यदि कुछ भी संदिग्ध या अवांछित नजर आता है, तो इसकी सूचना तुरंत संबंधित डीडीई (जिला/जोन) और दिल्ली पुलिस को दी जानी चाहिए. स्कूल प्राधिकारियों को किसी भी बाधा उत्पन्न करने वाले खतरे या चुनौती की स्थिति में छात्रों की सुरक्षा के संबंध में उचित उपाय शुरू करने के लिए अभिभावकों और संबंधित कानून प्रवर्तन प्राधिकारियों को समय रहते सूचित करना चाहिए.
यह भी पढ़ें- क्या इस्लामिक स्टेट से जुड़े हैं दिल्ली-NCR के स्कूलों को मिली धमकी के तार? मेल ID से गहराया शक
80 से ज्यादा स्कूलों को भेजी मेल
बताते चलें कि धमकी भेजने वाले ने दिल्ली-NCR के 80 से ज्यादा स्कूलों को चुना था. बम की धमकी वाला ईमेल सुबह सवा 4 बजे एक साथ भेजा गया. स्कूल खुलने से पहले इसका पता चलते ही हड़कंप मच गया. स्कूल से लेकर अभिभावकों के घर तक अराजकता और चिंता फैल गई. परेशान पैरेंट्स अपने बच्चों को लेने के लिए तुरंत स्कूल पहुंचने लगे.
दिल्ली और नोएडा में स्थानीय पुलिस को धमकी भरे ईमेल के बारे में सूचित किया गया. तुरंत स्कूल बंद करने का फैसला किया गया. धमकी मिलते ही पुलिस प्रशासन तुरंत एक्शन में आ गया. स्कूलों में पुलिस, बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीमों ने जांच की. हालांकि, किसी भी स्कूल में कुछ नहीं मिला.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.