Delhi: गैंगस्टर विकास के 2 शूटर अरेस्ट, एक रह चुका है नेशनल लेवल का बॉक्सर तो दूसरा सिविल इंजीनियर
AajTak
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल ने NCR में एक गैंगस्टर के साथ आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग के दो शूटरों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नेशनल लेवल का बॉक्सर रह चुका है. पुलिस को खबर मिली थी दोनों NCR में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने NCR में गैंगस्टर के साथ आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले दो शूटरों को गिरफ्तार किया है.इसमें एक जूनियर नेशनल मुक्केबाज खिलाड़ी रह चुका है. ये दोनों विकास लगारपुरिया गिरोह के दो शूटर चेतन मान उर्फ बॉक्सर और धीरपाल हैं. इनमें से चेतन राष्ट्रीय स्तर का बॉक्सर रह चुका है.
स्पेशल सेल के DCP राजीव रंजन के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से सूचना मिल रही थी कि मोस्ट वांटेड इनामी अपराधी विकास गुलिया उर्फ विकास लगारपुरिया के शूटर दिल्ली-एनसीआर में कुछ बड़ा अपराध करने की फिराक में हैं.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि इस मामले की जांच में पता चला कि धीरपाल और चेतन दोनों विकास लगारपुरिया गिरोह के सदस्य हैं. उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ दिल्ली में कुछ जघन्य अपराध को अंजाम देने के मकसद से एमपी के खरगोन से हथियार खरीदे हैं. उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल को टीम को विशेष सूचना मिली कि चेतन दक्षिण दिल्ली में घूम रहा है और कोई अपराध करने के लिए वो महरौली में आ रहा है.
यह भी पढ़ेंः सिर्फ एक मुकदमे पर भी लगा सकते हैं यूपी गैंगस्टर एक्ट: SC ने इलाहाबाद HC के फैसले पर लगाई मुहर
इस सूचना पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया गया और आरोपी चेतन को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने दिल्ली के कटवारिया सराय के एक कमरे में अपनी पिस्टल छिपा रखी है. इसके बाद छापेमारी कर उसके किराए के कमरे से एक पिस्टल और 2 कारतूस बरामद किए गए.
आरोपी चेतन बॉक्सर भारत में अलग-अलग जगहों पर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुका है. उसने 2006-2012 के बीच दिल्ली, उड़ीसा और गुजरात से राज्य स्तर पर बॉक्सिंग की है. इसके अलावा उसने खेल कोटे के आधार पर स्नातक के लिए 2009 में दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज में प्रवेश लिया, लेकिन इसके बाद वह द्रोणाचार्य कॉलेज गुरुग्राम चला गया. उसने मुक्केबाजी खेलना जारी रखा. 2010 में उसने दमन और दीव से राष्ट्रीय स्तर की मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भाग लिया. इसके बाद 2012 में उसने मुक्केबाजी छोड़ दी. 2013 में उसने अपराध की दुनिया में कदम रख दिया. वह धीरपाल के जरिए विकास लगारपुरिया के संपर्क में आया और उसके गिरोह में शामिल हो गया.
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.