Delhi के प्राइवेट अस्पताल ने उठाया बड़ा कदम, गरीबों को मुफ्त दी जाएगी Corona Vaccine
Zee News
जब दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत हुई थी, तब आकाश अस्पताल ने अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए गरीबों के मुफ्त टीकाकरण का फैसला किया था. अब तक आकाश अस्पताल 1500 से ज्यादा गरीबों का मुफ्त में टीकाकरण कर चुका है.
नई दिल्ली: देश में जब से 18 साल से ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू हुआ है तब से प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन की डोज के दामों पर बहस भी छिड़ी हुई थी. इन सवालों को और बल तब मिला जब दिल्ली में वैक्सीन की किल्लत हो गई और दो हफ्ते से ज्यादा समय तक दिल्ली के सरकारी सेंटरों पर वैक्सीनेशन नही हो पाया. उस समय कोरोना से बचने के लिए लोगों के पास वैक्सीन लगवाने के लिए सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों का ही विकल्प बचा था. लेकिन सवाल था कि दिल्ली का गरीब आदमी कैसे दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन की एक डोज़ लगवा पाएगा क्योंकि, प्राइवेट अस्पताल वैक्सीन की एक डोज़ के लिए 650 रुपये से 1800 रुपये तक ले रहे थे.More Related News