
DeepSeek से इंप्रेस हुए ChatGPT मेकर सैम ऑल्टमैन, कहा- हम इससे भी बेहतर मॉडल्स लाएंगे
AajTak
DeepSeek R1: सैम ऑल्टमैन ने DeepSeek की तारीफ की है और कहा है कि ये मॉडल इंप्रेसिव है. सैम ऑल्टमैन ने ये भी कहा है कि अब Open AI जल्द ही AGI लेकर आएगा जिससे दुनिया चौंक जाएगी.
DeepSeek एक Buzzword बन गया है. चीनी स्टार्टअप DeepSeek ने DeepSeek R1 मॉडल ला कर दुनिया भर में तहलका मचा दिया. ये OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini से सीधी टक्कर ले रहा है और अमेरिका में ये मोस्ट फ्री डाउनलोडेड ऐप भी बन गया है.
इसी बीच Open AI CEO Sam Altman ने X पर DeepSeek की तारीफ की है. सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि DeepSeek R1 एक इंप्रेसिव मॉडल है.
Sam Altman ने चीनी DeepSeek R1 मॉडल की तारीफ करते हुए कहा है कि ये प्रॉब्लम सॉल्विंग में अच्छा है और ये Open AI के o1 रीजनिंग मॉडल की तरह ही काम कर रहा है.
Sam Altman ने की तारीफ, लेकिन...
हालांकि Sam Altman ने DeepSeek R1 की तारीफ करते हुए ये भी इशारा किया है कि OpenAI नेक्स्ट चैप्टर की तैयारी कर रहा है. Sam Altman ने X पर लिखा है कि OpenAI इससे बेहतर मॉडल्स ला सकता है और इन मॉडल्स को देख कर दुनिया हैरान रह जाएगी. सैम ऑल्टमैन ने ये भी कहा है कि वो लोगों के लिए AGI यानी आर्टिफ़िशियल जनरल इंटेलिजेंस लाने की तैयारी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: DeepSeek: इस छोटे चीनी स्टार्टअप से क्यों परेशान हो गया अमेरिका? साफ हो गए हजारों करोड़

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.