
DeepSeek की पॉपुलैरिटी के बीच भारत में आ रहे ChatGPT मेकर Sam Altman, हो सकती है हाई लेवल मीटिंग!
AajTak
eepSeek की पॉपुलैरिटी और भारत में अगले 10 महीने के अंदर खुद का Genrative AI प्लेटफॉर्म बनाने के ऐलान के बीच एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. ChatGPT मेकर OpenAI के CEO Sam Altman जल्द ही भारत दौरे पर आ रहे हैं, हालांकि ये जानकारी अभी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
DeepSeek की पॉपुलैरिटी और भारत में अगले 10 महीने के अंदर खुद का Genrative AI प्लेटफॉर्म बनाने के ऐलान के बीच एक और बड़ी जानकारी सामने आई है. ChatGPT मेकर और OpenAI CEO Sam Altman जल्द ही भारत दौरे पर आ सकते हैं. इसकी जानकारी न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने रिपोर्ट्स के हवाले से दी है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Sam Altman का यह दौरा नई दिल्ली में 5 फरवरी से आसपास हो सकता है. हालांकि भारत सरकार या IT मिनिस्टर के ऑफिस की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई है. Sam Altman साल 2023 में भारत दौरे पर आ चुके हैं, जिसमें उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी हुई थी.
हाल ही में OpenAI को भारत में कानूनी केस का सामना करना पड़ा. जहां बीते साल भारत स्थित न्यूज एजेंसी ANI, OpenAI पर नई दिल्ली कोर्ट में लेकर गया था.
यह भी पढ़ें: DeepSeek पर कैसे बनाएं अकाउंट ? यहां जानें पूरा प्रोसेस
हाल ही में बुक प्रकाशक और दर्जनभर डिजिटल मीडिया आउटलेट्स, जिसमें अरबपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी तक के नाम शामिल हैं. इस पर OpenAI ने कहा कि वे सिर्फ पब्लिकली अवेलेबल डेटा का पहले से तय नियम के आधार पर इस्तेमाल करते हैं.
भारत के IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुरुवार को भारत के AI मिशन की बात की. मंत्री ने कहा है कि भारत खुद के लार्ज लैंग्वेज मॉडल यानी LLM पर काम कर रहा है और ये 10 महीने में तैयार हो जाएगा.

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.