Deepak Hooda T20 World Cup: दीपक हुड्डा ने कर ली वर्ल्डकप में जगह पक्की! 8 महीने में ठोके 900 रन, किसे होगा खतरा?
AajTak
भारतीय टीम ने आयरलैंड में टी-20 सीरीज जीत ली है. दीपक हुड्डा ने इस सीरीज़ में रनों की बरसात की और टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है.
आयरलैंड के खिलाफ हुई दो मैच की टी-20 सीरीज़ एक तरह से भारत के लिए टेस्ट ड्राइव थी. टी-20 वर्ल्डकप आने से पहले युवा प्लेयर्स को परखने का यही मौका था और युवाओं को भी अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिल गया. दो मैच की सीरीज़ में सबसे बढ़िया बाज़ी मारी, ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने.
दूसरे टी-20 मैच में दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ सेंचुरी जड़ी और आयरलैंड के बॉलर्स पर बरस पड़े. दीपक हुड्डा ने सिर्फ 57 बॉल में 104 रनों की पारी खेली. दीपक ने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के जमाए. दीपक ने दूसरे टी-20 में संजू सैमसन के साथ रिकॉर्ड साझेदारी की.
दीपक हुड्डा ने दो मैच की इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाए. दीपक हुड्डा ने दो पारियों में 151 रन बनाए, इसमें 104 रनों की पारी भी शामिल है. दो मैच में दीपक हुड्डा ने 15 चौके और 8 छक्के जमाए. हुड्डा ने पक्की कर ली वर्ल्डकप में जगह? दीपक हुड्डा के दमदार प्रदर्शन से अब उनके टी-20 वर्ल्डकप में शामिल होने की उम्मीद लगाई जाने लगी है. दीपक हुड्डा पिछले 8 महीने से लगातार रन ही बना रहे हैं. पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रन बरसाए, फिर वह इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दमदार फॉर्म में थे और अब आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की टी-20 सीरीज़ में वह रन मशीन बन गए. पिछले 8 महीने में दीपक हुड्डा ने करीब 900 रन बना दिए हैं.
पिछले आठ महीने में दीपक हुड्डा • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी- 6 मैच, 294 रन • आईपीएल- 15 मैच, 451 रन • आयरलैंड सीरीज़- 2 मैच, 151 रनहुड्डा की एंट्री से किसको खतरा? दीपक हुड्डा लगातार रन बरसा रहे हैं, ऐसे में अगर उन्हें टी-20 वर्ल्डकप से बाहर किया गया तो काफी सवाल उठ सकते हैं. इंग्लैंड सीरीज़ के अलावा अन्य सीरीज़ में भी उनपर निगाहें रहेंगी. ऐसे में अगर दीपक हुड्डा टी-20 वर्ल्डकप के स्क्वॉड में जगह बनाते हैं, तो किसके लिए खतरा साबित होंगे ये भी एक सवाल है.
श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर में अभी फिट हैं, उन्होंने बेहतर प्रदर्शन भी किया है लेकिन पिछली कुछ सीरीज़ में वह फ्लॉप रहे. ऐसे में दीपक हुड्डा की फॉर्म श्रेयस अय्यर के लिए चिंता का विषय बन सकती है, क्योंकि दीपक हुड्डा ओपनिंग के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर के लिए भी बेहतर ऑप्शन हैं.
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.