
Deepak Hooda T20 World Cup: दीपक हुड्डा ने कर ली वर्ल्डकप में जगह पक्की! 8 महीने में ठोके 900 रन, किसे होगा खतरा?
AajTak
भारतीय टीम ने आयरलैंड में टी-20 सीरीज जीत ली है. दीपक हुड्डा ने इस सीरीज़ में रनों की बरसात की और टी-20 वर्ल्डकप के लिए अपनी दावेदारी ठोक दी है.
आयरलैंड के खिलाफ हुई दो मैच की टी-20 सीरीज़ एक तरह से भारत के लिए टेस्ट ड्राइव थी. टी-20 वर्ल्डकप आने से पहले युवा प्लेयर्स को परखने का यही मौका था और युवाओं को भी अपना टैलेंट दिखाने का अवसर मिल गया. दो मैच की सीरीज़ में सबसे बढ़िया बाज़ी मारी, ऑलराउंडर दीपक हुड्डा ने.
दूसरे टी-20 मैच में दीपक हुड्डा ने ताबड़तोड़ सेंचुरी जड़ी और आयरलैंड के बॉलर्स पर बरस पड़े. दीपक हुड्डा ने सिर्फ 57 बॉल में 104 रनों की पारी खेली. दीपक ने अपनी पारी में 9 चौके और 6 छक्के जमाए. दीपक ने दूसरे टी-20 में संजू सैमसन के साथ रिकॉर्ड साझेदारी की.
दीपक हुड्डा ने दो मैच की इस सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाए. दीपक हुड्डा ने दो पारियों में 151 रन बनाए, इसमें 104 रनों की पारी भी शामिल है. दो मैच में दीपक हुड्डा ने 15 चौके और 8 छक्के जमाए. हुड्डा ने पक्की कर ली वर्ल्डकप में जगह? दीपक हुड्डा के दमदार प्रदर्शन से अब उनके टी-20 वर्ल्डकप में शामिल होने की उम्मीद लगाई जाने लगी है. दीपक हुड्डा पिछले 8 महीने से लगातार रन ही बना रहे हैं. पहले उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रन बरसाए, फिर वह इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए दमदार फॉर्म में थे और अब आयरलैंड के खिलाफ दो मैच की टी-20 सीरीज़ में वह रन मशीन बन गए. पिछले 8 महीने में दीपक हुड्डा ने करीब 900 रन बना दिए हैं.
पिछले आठ महीने में दीपक हुड्डा • सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी- 6 मैच, 294 रन • आईपीएल- 15 मैच, 451 रन • आयरलैंड सीरीज़- 2 मैच, 151 रनहुड्डा की एंट्री से किसको खतरा? दीपक हुड्डा लगातार रन बरसा रहे हैं, ऐसे में अगर उन्हें टी-20 वर्ल्डकप से बाहर किया गया तो काफी सवाल उठ सकते हैं. इंग्लैंड सीरीज़ के अलावा अन्य सीरीज़ में भी उनपर निगाहें रहेंगी. ऐसे में अगर दीपक हुड्डा टी-20 वर्ल्डकप के स्क्वॉड में जगह बनाते हैं, तो किसके लिए खतरा साबित होंगे ये भी एक सवाल है.
श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर में अभी फिट हैं, उन्होंने बेहतर प्रदर्शन भी किया है लेकिन पिछली कुछ सीरीज़ में वह फ्लॉप रहे. ऐसे में दीपक हुड्डा की फॉर्म श्रेयस अय्यर के लिए चिंता का विषय बन सकती है, क्योंकि दीपक हुड्डा ओपनिंग के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर के लिए भी बेहतर ऑप्शन हैं.

Attack on Sri Lanka Team in Lahore: 16 साल पहले 2009 में आज ही के दिन (3 मार्च) पाकिस्तान और श्रीलंकाई टीम को लाहौर में क्रिकेट मैच खेलना था. यह टेस्ट मुकाबला था, जो 1 से 5 मार्च के बीच खेला जा रहा था. लाहौर में दूसरे टेस्ट में तीसरे दिन के खेल के लिए श्रीलंकाई टीम होटल से गद्दाफी स्टेडियम जा रही थी, तभी दर्जनभर नकाबपोश आतंकियों ने बस पर हमला कर दिया था.

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का आखिरी ग्रुप मुकाबला रविवार को भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, जिसमें भारतीय टीम ने 44 रनों से जीत दर्ज की. मैच में लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस मुकाबले में 10 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट झटके. उन्हें ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लेकर कमाल की गेंदबाजी की. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 249 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड को 205 रन पर ऑल आउट कर दिया. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा. कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी और टीम के सभी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की जा रही है. VIDEO

पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 खेली जा रही है. पाकिस्तानी टीम 5 दिन में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. वो एक भी मैच नहीं जीत सकी. उसने शुरुआती दो मुकाबले गंवा दिया थे. जबकि तीसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ बारिश से धुल गया था. ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने एक बड़ा फैसला लिया है.