Dead Sea: रहस्यमयी समुद्र जिसमें चाहकर भी कोई नहीं डूब पाता
Zee News
क्या आपने ऐसे किसी समुद्र के बारे में सुना है, जिसमें चाहकर भी कोई डूब नहीं पाता. जी हां, ऐसा समुद्र जॉर्डन और इजराइल के बीच में स्थित है, जिसे डेड सी (Dead Sea) के नाम से जानते हैं.
यरूशलेम: कहते हैं कि एक अच्छा तैराक ही समुद्र का असली मजा ले सकता है. यदि आपको तैरना नहीं आता तो फिर आप समुद्र में मजा लेने के बारे में सोच भी नहीं सकते. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे समुद्र के बारे में बताने जा रहे हैं जहां तैराकी ना जानने वाली भी तैर सकता है और समुद्र के लुत्फ उठा सकता है. खास बात ये है इस समुद्र में आप चाहकर भी डूब नहीं पाएंगे. जी हां, ये समुद्र जॉर्डन और इजराइल के बीच स्थित है और इसे डेड सी (Dead Sea) के नाम से जाना जाता है. यह समुद्र दुनिया की सबसे गहरी खारे पानी की झील के रूप में प्रसिद्ध है. ऐसा कहा जाता है कि इस समुद्र के पानी में उछाल तो आता है, लेकिन नमक के दवाब के कारण कोई इसमें डूबता ही नहीं है. इस वजह से यहां हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.More Related News