David Warner: 35 साल के डेविड वॉर्नर की चीते जैसी फुर्ती, एक हाथ से पकड़ा हैरान करने वाला कैच, VIDEO
AajTak
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले टेस्ट की पहली पारी में मेजबान श्रीलंका टीम 212 रनों पर सिमट गई....
श्रीलंका क्रिकेट टीम इन दिनों अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. दोनों टीम के बीच 29 जून से पहला मैच खेला जा रहा है. टेस्ट के पहले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपनी चीते जैसी फुर्ती दिखाकर फैन्स को हैरान कर दिया है.
35 साल की उम्र में भी वॉर्नर ने कमाल की फील्डिंग की. उन्होंने डाइव लगाते हुए बॉल पर चीते की रफ्तार से झपटा मारा और एक हाथ से कैच कर लिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो देख फैन्स भी हैरान रह गए.
दरअसल, यह वाकया मैच में श्रीलंका टीम की पहली पारी के दौरान 30वें ओवर में हुआ. श्रीलंका ने पहली पारी में 2 विकेट पर 74 रन बना लिए थे. स्पिनर नाथन लायन 30वां ओवर लेकर आए. इसकी दूसरी बॉल पर श्रीलंकन कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने डिफेंड किया, लेकिन बॉल पहले बैट और फिर पैड पर लगकर स्लिप की तरफ चली गई.
वॉर्नर के कैच का वीडियो वायरल हुआ
यहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने LBW आउट की अपील की, लेकिन स्लिप में मौजूद वॉर्नर का कुछ और ही इरादा था. उन्होंने बॉल पर नजरें जमाईं और तेजी से चीते की रफ्तार से बॉल पर हल्ला बोल दिया. यहां वॉर्नर ने बॉल को अपने बाएं हाथ से कैच कर लिया. इसके बाद अंपायर ने LBW नहीं, बल्कि कैच आउट करार दिया. वॉर्नर के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Everyone went up for LBW.. David Warner kept his eye on the prize and took an absolute ripper! #SLvAUS pic.twitter.com/f7cdguPs39
India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.