CPI सचिव बोले- 'सावरकर क्यों लेते थे 60 रुपये पेंशन', पौत्र रंजीत ने दिया जवाब
AajTak
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के वीर सावरकर पर बुधवार को दिए गए बयान 'सावरकर ने खुद नहीं, बल्कि गांधी जी के कहने पर दया याचिका लगाई थी' के बाद पक्ष विपक्ष के बीच तकरार जारी है. आज हल्ला बोल में इसी मुद्दे पर बहस हुई. इस बहस के दौरान CPI सचिव, अतुल अंजान ने सवाल उठाया कि सावरकर क्यों 60 रुपये पेंशन क्यों लेते थे. अतुल अंजान के इस सवाल के जवाब में वीर सावरकर के पौत्र ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि वो पेंशन नहीं थी, अलाउंस था. अगर फिर भी ये पेंशन-पेंशन बोलते रहेंगे तो मैं कुछ नहीं कह सकता. देखें वीर सावरकर पर छिड़ी ये बहस.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.