Covishield Vaccine की नई कीमतों पर सफाई, सीरम का दावा- अब भी है सबसे सस्ती वैक्सीन
Zee News
Corona Vaccine Price: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) की नई कीमतों पर सफाई दी है.
नई दिल्ली: देश में Covid-19 की सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाली वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने कोविशील्ड वैक्सीन (Covishield vaccine) की कीमत को लेकर सफाई दी है. शुरुआती कीमत के मुकाबले अब डेढ़ गुना अधिक रेट करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि शुरुआती कीमत एडवांस फंडिग पर आधारित थी और अब उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए और अधिक इनवेस्ट करने की जरूरत है. पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) ने इस सप्ताह की शुरुआत में वैक्सीन की कीमत राज्य सरकारों और केंद्र सरकार के साथ किसी नए करार के लिए 400 रुपये प्रति खुराक और प्राइवेट अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक तय की थी. SII एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन कोविशील्ड बना रही है. वह इस समय केंद्र सरकार को 150 रुपये प्रति डोज की दर से वैक्सीन की आपूर्ति कर रही है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?