Coronavirus: UK में डेल्टा स्ट्रेन ने ढाया कहर, 35,204 मामले आए सामने
Zee News
डॉ.जेनी हैरिस ने कहा, 'आंकड़े संकेत करते हैं कि हमारे सफल टीकाकरण अभियान से हमने मामलों और अस्पताल में भर्ती होने के संबंधों को तोड़ना शुरू कर दिया है.' उन्होंने कहा, 'यह बहुत उत्साहजनक समाचार है लेकिन हम लापरवाह नहीं हो सकते.
लंदन: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमण के पिछले सप्ताह 35,204 और मामले आए. इसके साथ ही यहां वायरस के इस स्वरूप से संक्रमितों की कुल संख्या 1,11,157 हो गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को साप्ताहिक आंकड़े जारी करते हुए बताया कि एक सप्ताह में डेल्टा प्रकार के मामलों में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप की पहचान सबसे पहले भारत में हुई थी. पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने बताया कि कुल मामलों में से 42 मामले डेल्टा एवाई.1उप प्रकार के आए हैं, जिसे डेल्टा प्लस के नाम से भी जानते हैं और कुछ इलाकों में इसके अधिक प्रसार की आशंका है. पीएचई बताया कि पूरे ब्रिटेन में वायरस के किए गए आनुवांशिकी अनुक्रमण में करीब 95 मामले डेल्टा प्रकार के हैं. हालांकि, कोविड-19 टीके की दोनों खुराकों से अस्पताल जाने की स्थिति से लोगों की अच्छी रक्षा हो रही है.More Related News