Coronavirus: PM Modi ने की देश में Oxygen की उपलब्धता की समीक्षा, दिए ये निर्देश
Zee News
PM Modi Reviews Oxygen Availability: पीएम नरेंद्र ने कहा कि कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं करनी है. भले ही वर्तमान में कोरोना की स्थिति पर काबू पा लिया गया हो. ऑक्सीजन की कमी नहीं होनी चाहिए.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कैबिनेट विस्तार के बाद फिर एक्शन मोड में आ गए हैं. प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को देश में इलाज के लिए ऑक्सीजन की उपलब्धता की समीक्षा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज (शुक्रवार को) सुबह 11:45 बजे से शुरू हुई बैठक में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स के अफसर भी मौजूद रहे. अधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी को देश में लगे ऑक्सीजन प्लांट के बारे में जानकारी दी. सूत्रों के मुताबिक, बैठक में अफसरों ने प्रधानमंत्री के सामने ऑक्सीजन की व्यवस्था पर प्रेजेंटेशन भी दिया. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना की चुनौती से लगातार अलर्ट रहने का निर्देश दिया.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?