Coronavirus से जंग में भारत को मिला दुनिया का साथ, 5 दिन में 25 उड़ानों से आई मदद
Zee News
कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ जंग में भारत धीरे-धीरे उबरने की कोशिश कर रहा है. पिछले 5 दिनों में दुनिया के कई देशों से मेडिकल सप्लाई भारत पहुंची है.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी के खिलाफ जंग में भारत को दुनिया के अनेक देशों से मदद मिल रही है. दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पिछले पांच दिनों में 25 उड़ानें 300 टन कोविड-19 राहत सामग्री (Medical Supply) लेकर पहुंची हैं. हवाई अड्डे के संचालक डेल्ही इंटरनेशल एयरपोर्ट लिमिटिड (DIAL) ने सोमवार को बताया कि विदेशों से लगातार सहायता सामग्री पहुंच रही है. इसे देखते हुए हवाई अड्डे पर 3500 वर्ग मीटर में ‘जीवोदय गोदाम’ बनाया है. इस गोदाम में विदेशों से आ रही राहत सामग्री (Medical Supply) को अंतरिम रूप से रखने और उनके डिस्ट्रिब्यूशन का काम किया जा रहा है.More Related News