Coronavirus: नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, महाराष्ट्र में मिले सबसे ज्यादा नए मामले
Zee News
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान ऐसे राज्य हैं, जहां रोजना सामने आने वाले Covid-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
नई दिल्ली/मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना (Coronavirus) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय केआंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 40,715 नए मामले सामने आए, जिनमें से 80.90 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु से थे. इन राज्यों में से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 24,645 (60.53 प्रतिशत) नए मामले सामने आए हैं. पंजाब में 2,299 और गुजरात में 1,640 नए मामले सामने आए हैं. मुम्बई के दादर इलाके की सब्जी मंडी में अचानक किए गए Covid-19 Test में कम से कम 7 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि दादर रेलवे स्टेशन के पास कुल 67 रेहड़ी-पटरी वालों की सोमवार को ‘रैपिड एंटीजन’ जांच की गई, जिसमें से सात लोग संक्रमित पाए गए. संक्रमित लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया है. नगर निगम ने पिछले सप्ताह घोषणा की थी कि वह बाजार, शॉपिंग मॉल, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन आदि भीड़ वाले स्थानों पर ‘रैपिड एंटीजन’ जांच शुरू करेगा. नगर निगम के अधिकारियों ने दो दिन पहले मीनाताई ठाकरे बाजार में फूल बेचने वालों की भी जांच की थी लेकिन उनमें से कोई संक्रमित नहीं पाया गया.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?