Coronavirus: देशभर में 1 महीने का Lockdown लगा तो GDP को होगा 2 प्रतिशत का नुकसान, रिपोर्ट में दावा
Zee News
Lockdown: रिपोर्ट के अनुसार, यह देखने की बात है कि क्या Coronavirus की दूसरी लहर राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन के बिना खत्म होगी. भारत में एक महीने पहले कोरोना के 35,000 मामले थे जो अब सात गुना बढ़कर 2.61 लाख से ज्यादा हो गए हैं.
मुंबई: अमेरिका (US) की ब्रोकरेज कंपनी (Brokerage Company) बोफा सिक्योरिटीज (BofA Securities) ने सोमवार को आगाह किया कि भारत में अगर राष्ट्रीय स्तर पर 1 महीने का लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जाता है तो जीडीपी (Gross Domestic Product) में 2 प्रतिशत तक की गिरावट आ सकती है. ब्रोकरेज कंपनी बोफा सिक्योरिटीज ने उम्मीद जताई है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को फैलने से रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर ही लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जाएगा. बोफा सिक्योरिटीज के एनालिस्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एक महीने पहले कोरोना के 35,000 मामले थे जो अब सात गुना बढ़कर 2.61 लाख से ज्यादा हो गए हैं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?