Coronavirus को हराने के लिए भारत के साथ आई फार्मा कंपनी Pfizer, किया ये बड़ा ऐलान
Zee News
फाइजर इंडिया (Pfizer India) के कर्मचारियों को भेजे मेल में CEO अल्बर्ट बूर्ला ने लिखा, ‘हम भारत में कोविड-19 (Covid-19) के वर्तमान हालात से अत्यधिक चिंतित हैं, और दिल से आपके, आपके प्रियजनों और भारत (India) के सभी लोगों के साथ हैं.’
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर (Coronavirus Wave Second Wave India) के दौरान हालात बेकाबू हुए तो पूरी दुनिया से भारत की मदद के लिए हाथ बढ़ें. अमेरिका से लेकर यूरोप और दक्षिण एशिया तक से भारत के लिए मदद आनी शुरू हो गई है. उम्मीद है कि जल्द ही देश में कोरोना काबू में होगा. इस बीच वैश्विक दवा विनिर्माता फाइजर के सीईओ अल्बर्ट बूर्ला (Pfizer CEO Albert Bourla) ने कहा है कि कंपनी अपने अमेरिका, यूरोप और एशिया स्थित वितरण केंद्रों से 7 करोड़ डॉलर (करीब 510 करोड़ रुपये) की दवाएं भारत (India) के लिए भेज रही है.More Related News