Coronavirus का Delta Variant 85 देशों में मचा रहा तबाही, WHO ने जारी की ये चेतावनी
Zee News
Coronavirus Delta Variant: डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर ने कहा कि अमीर देश विकासशील देशों को तत्काल टीका नहीं देना चाहते. गरीब देश निराश हैं क्योंकि उनके पास टीके नहीं हैं.
लंदन: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने कहा है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) का भारत में पहली बार पाया गया डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant) अब तक का सबसे संक्रामक प्रकार है. इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि डेल्टा वैरिएंट कम से कम 85 देशों में फैल रहा है. शुक्रवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में डब्ल्यूएचओ (WHO) के डायरेक्टर टेडरोस आधानोम घेबरेसस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा कि गरीब देशों में टीके का ना होना, डेल्टा वैरिएंट के प्रसार में मदद कर रहा है.More Related News