Corona round-up: कोरोना के महाराष्ट्र में 67 हजार से ज्यादा नए केस, ऑक्सीजन के लिए दिल्ली से मुंबई तक हाहाकार
AajTak
महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के लगातार बढ़ते केस सामने आ रहे हैं. मौत का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है. मुंबई के लिए अच्छी बात यही रही कि 7410 नए केस आए तो इससे ज्यादा 8090 लोग ठीक भी हो गए.
देश में कोरोना का कहर जारी है और गुरुवार को संक्रमित लोगों का आंकड़ा 3.14 लाख के पार कर गया और 2104 मरीजों की कोविड ने जान ले ली. वहीं महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना के लगातार बढ़ते केस सामने आ रहे हैं. मौत का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है. ऑक्सीजन की कमी से हर ओर लोग बेहद परेशान हैं. इस बीच दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर एक 24×7 कंट्रोल रूम बनाने के आदेश दिए हैं. कंट्रोल रूम में एक हेल्प डेस्क भी बनाया जाएगा जिसका काम होगा केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार और प्राइवेट अस्पतालों की ऑक्सीजन संबंधित शिकायतों का निपटारा करना. ऐसी शिकायतों को आधे घंटे के भीतर निपटाना होगा. अगर आधे घंटे के भीतर शिकायत और समस्या का समाधान नहीं होता तो विजय बिधूड़ी नाम के आईएएस अफसर की जिम्मेदारी होगी कि शिकायत का समाधान करें.मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.