
Corona new Variant: इजरायल में मिला कोरोना का नया वैरिएंट, जानें ये कितना खतरनाक और क्या है इसके लक्षण
AajTak
कोविड का नया स्ट्रेन कोविड-19 वायरस के ओमिक्रॉन वर्जन के दो सब-वैरिएंट- BA.1 और BA.2 को मिलाता है. कोविड के हाइब्रिड संस्करण जो दो वैरिएंट को मिलाते हैं, पहले भी "डेल्टाक्रॉन" के मामले में पाए गए हैं - जो डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट को मिलाते हैं.
दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. चीन में पिछले कई दिनों से रोजाना 3 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं. एक तरफ चीन में कोरोना का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है तो दूसरी तरफ इजराइल ने कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि की है.
इजरायल में बुधवार को कोविड-19 के नए वैरिएंट (New Covid Variant in Israel) के दो केस सामने आए हैं. ऐसे में अभी दुनिया को ये समझ नहीं आ रहा है कि इस नए वैरिएंट को लेकर किस तरह से रिस्पांस करना है. इस वैरिएंट का पता ऐसा समय पर चला है, जब चीन में तेजी से कोविड मामले बढ़ रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इजराइल में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट्स पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
क्या है नया वैरिएंट? रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन ओमिक्रॉन के दो सब-वैरिएंट से जुड़ा हुआ है. इन दो सब वैरिएंट्स को BA.1 और BA.2 के नाम से जाना जाता है. नए वैरिएंट से पॉजिटिव पाए गए दो लोग इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट (Ben Gurion airport) पर पहुंचे थे. इन दोनों यात्रियों की जांच में कोरोना के नए वैरिएंट्स का पता चला है.
क्या है कोरोना के नए वैरिएंट्स के लक्षण? कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित लोगों में बुखार, सिरदर्द और मांसपेशी डिस्ट्रोफी के हल्के लक्षण देखने को मिले हैं. राहत की बात यह है कोरोना के नए वैरिएंट्स के मरीजों को किसी भी तरह की मेडिकल सुविधा की जरूरत नहीं पड़ी है.
इजराइल के महामारी प्रतिक्रिया प्रमुख सलमान जरका ने कहा, दो लोगों में कोरोना का जो नया वैरिएंट पाया गया है, उसके लक्षण गंभीर नहीं है. संयुक्त स्ट्रेन के मरीज बुखार, सिरदर्द और मांसपेशी डिस्ट्रॉफी के हल्के लक्षणों से पीड़ित हैं. ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है.
क्या इजराइल में ही पनपा कोरोना का नया वैरिएंट? इजराइल के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि नए वैरिएंट को लेकर शोध जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक नैचमैन एश का कहना है कि हो सकता है कोरोना का नया वैरिएंट इजराइल में ही पनपा हो? यह भी हो सकता है कि दोनों यात्री विमान में सवार होने के पहले से संक्रमित हों.

पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने गुरुवार को बलूचिस्तान के दौरे पर पहुंचे हैं, जहां उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया है तो दूसरी ओर बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) का कहना है कि ISPR द्वारा किए गए दावे झूठे हैं और पाक हार को छिपाने की नाकाम कोशिश कर रहा है.

पाकिस्तान द्वारा बलूचिस्तान पर जबरन कब्जे के बाद से बलूच लोग आंदोलन कर रहे हैं. पाकिस्तानी सेना ने पांच बड़े सैन्य अभियान चलाए, लेकिन बलूच लोगों का हौसला नहीं टूटा. बलूच नेता का कहना है कि यह दो देशों का मामला है, पाकिस्तान का आंतरिक मुद्दा नहीं. महिलाओं और युवाओं पर पाकिस्तानी सेना के अत्याचार से आजादी की मांग तेज हुई है. देखें.