Corona In India Live Updates: देश में 62,597 नए केस, दिल्ली-महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कम हुए मामले, देखें आंकड़े
AajTak
Coronavirus Live Updates: दिल्ली के एम्स में आज मंगलवार को वैक्सीन के ट्रायल के लिए 6 से 12 साल के बच्चों के चयन किया जाएगा. 6 से 12 साल के बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल होने के बाद 2 से 6 साल के बच्चों को भी इसमें शामिल किया जाएगा.
देश में लगातार हो रहे कोरोना मामलों से लोगों ने राहत की सांस ली है. लेकिन कोविड-19 के मामले अभी भी कई राज्यों में परेशानी का कारण बने हुए हैं. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 62,597 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस दौरान 1,452 मरीजों की मौत हुई है. इस बीच दिल्ली में कोरोना के नए केस काफी कम हो गए हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 131 नए मामले आए, जो पांच अप्रैल के बाद एक दिन में कोरोना संक्रमितों की सबसे कम संख्या है. एक दिन में दिल्ली में कोरोना से 16 लोगों की मौत हुई है. तीसरी लहर के लिए तैयारी तेज कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच इसके खिलाफ लड़ाई की तैयारी भी तेज गई है. दिल्ली के एम्स में आज मंगलवार को वैक्सीन के ट्रायल के लिए 6 से 12 साल के बच्चों के चयन किया जाएगा. 6 से 12 साल के बच्चों पर क्लिनिकल ट्रायल होने के बाद 2 से 6 साल के बच्चों को इसमें शामिल किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली एम्स में 12 से 18 साल के बच्चों को कोवैक्सीन का एक डोज दी जा चुकी है.गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?