Corona In India: देश में फिर बेलगाम हो रहा है कोरोना, 24 घंटे में 29.7 फीसदी बढ़े केस, एक्टिव केस एक लाख के पार
AajTak
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 18 हजार 819 नए केस दर्ज किए, जो बुधवार की तुलना में 29.7 प्रतिशत अधिक हैं. देश में अबतक कुल 4 करोड़ 34 लाख 52 हजार 164 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. आज देशभर में सबसे ज्यादा मरीज केरल में मिले हैं.
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बढ़ी है. भारत में गुरुवार को 18 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं. जबकि 39 मरीजों की मौत हुई है. बीते कुछ दिनों से देश में कोरोना केस के आंकड़े चौंकाने वाले आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 819 नए केस मिले हैं.
जिन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं उसमें केरल (4,459 नए केस) पहले नंबर पर है. इसके बाद महाराष्ट्र (3,957), कर्नाटक (1,945), तमिलनाडु (1,827) और पश्चिम बंगाल (1,424) का नंबर आता है. कुल नए केसों में इन पांच राज्यों की हिस्सेदारी 72.34 फीसदी है. नए केसों में से 23.69 फीसदी सिर्फ केरल से सामने आए हैं.
कोविड की वजह से बीते 24 घंटे में 39 और लोगों की जान गई है. देश में अबतक कोविड की वजह से पांच लाख से ज्यादा (5,25,116) लोगों की मौत हो चुकी है.
भारत का रिकवरी रेट अब 98.55 फीसदी है. पिछले 24 घंटों में कुल 13 हजार 827 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4 करोड़ 28 लाख 22 हजार 493 हो गई है.
देश में कोरोना के 1.04 लाख एक्टिव केस
देश में कोरोना के नए मरीजों के मिलने के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर एक लाख के पार हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 1 लाख 04 हजार 555 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक्टिव केस में 4 हजार 953 की वृद्धि हुई है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.