Corona से जंग में कौन है बेहतर हथियार Cloth Masks या N95? अमेरिकी Doctor ने दिया इस सवाल का जवाब
Zee News
इस सवाल के जवाब में कि क्या बिना मास्क के पार्क और समुद्र तट पर जाना सुरक्षित है? डॉ. फहीम यूनुस ने कहा कि यदि दो व्यक्तियों के बीच 6 फीट की दूरी है, तो ऐसी जगहों पर बिना मास्क के घूमना सबसे सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि मौजूदा स्थिति में N95 मास्क निश्चित रूप से कपड़े के मास्क से बेहतर हैं.
वॉशिंगटन: जब से मेडिकल जर्नल 'द लैंसेट' में प्रकाशित स्टडी में यह दावा किया गया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के हवा में फैलने की आशंका है, तब से यह सवाल अहम हो गया है कि कौन सा मास्क (Mask) वायरस से बचा सकता है. क्या कपड़े का मास्क वायरस (Virus) रोकने में कारगर है या फिर N95 जैसे मास्क का उपयोग किया जाना चाहिए? मैरीलैंड स्कूल ऑफ मेडिसिन के डॉ. फहीम यूनुस (Dr Faheem Younus) ने इस सवाल का जवाब देने का प्रयास किया है. उन्होंने कोरोना की दूसरी लहर से बचने के लिए N95 या KN95 मास्क पहनने की सलाह दी है. LANCET STUDY: No worries. We know COVID spreads (droplet to airborne) in a spectrum हमारी सहयोगी वेबसाइट DNA में छपी खबर के अनुसार, डॉ. फहीम यूनुस ने कहा है कि हवा में फैलने वाले वायरस (Airborne Virus) से निपटने के लिए N95 या KN95 मास्क इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प है. उन्होंने लोगों को दो N95 या KN95 मास्क खरीदने की सलाह देते हुए कहा है कि एक मास्क एक दिन इस्तेमाल करें. इसके बाद उसे पेपर बैग में रख दें और दूसरा इस्तेमाल करें. हर 24 घंटे पर ऐसे ही मास्क अदल-बदल कर पहनें. उन्होंने यह भी कहा कि यदि मास्क को कोई नुकसान नहीं हुआ है, तो उसे कई हफ्तों तक फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है. Solution: Buy two N95 or KN95 masks. Use one today; leave the other in a PAPER bag for tomorrow. Keep alternating every 24 hours. Reuse for weeks if they aren’t damagedMore Related News