Corona: मजबूरी का उठाता था फायदा, 7 किमी दूरी के वसूल लिए 7 हजार रुपये; ड्राइवर अरेस्ट
Zee News
पुलिस ने कोरोना मरीजों के रिश्तेदारों से मनमानी वसूली करने वाले एक एंबुलेंस ड्राइवर को अरेस्ट किया है. उसकी एंबुलेंस को भी जब्त कर लिया गया है.
नई दिल्ली: कोरोना (Coronavirus) महामारी में जहां कई लोग देवदूतों की तरह लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जो हालात का फायदा उठाकर लोगों को लूटने में लगे हैं. ऐसे ही एक मामले में पुलिस ने मजबूरी का फायदा उठाकर लोगों से मनमाने पैसे वसूलने वाले एक एंबुलेंस (Ambulance) ड्राइवर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए मनमाने पैसे वसूलता था. ऐसे ही उसने एक मामले में 7 किलोमीटर की दूरी तक मरीज को ले जाने के लिए 9 हजार रुपये वसूल दिए.More Related News