Corona बोहरान पर PM मोदी ने की हाईलेवल मीटिंग, डोर-टू-डोर टेस्टिंग और ऑक्सीजन सप्लाई पर दिया ज़ोर
Zee News
वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आशा और आंगनबाड़ी मुलाज़िमों को Covid-19 के खिलाफ लड़ाई में तमाम तहर के ज़रूरी वसाएल से लैस करने और देही इलाकों में Oxygen की मुनासिब फराहमी करने का हुक्म दिया.
नई दिल्ली: वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने एक आला सतही बैठक में मुल्क में Coronavirus की मौजूदा सूरते हाल और वैक्सीनेशन हुमिम (Vaccination Drive) जायज़ा लिया. इस दौरान सबसे ज्यादा कोरोना से मुत्तासिर इलाकों में कोरोना टेस्ट ( का दायरा बढ़ाने, मुकामी लेवल पर रोकथाम की हिकमते अमली पर काम करने के साथ ही देही इलाकों में घर-घर जाकर जांच करने और वहां हेल्थ से मुतअल्लिक वसाइल को बढ़ाने पर ज़ोर दिया. 'देही इलाकों में ऑक्सीजन की कमी न हो' वज़ीरे आज़म नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने आशा और आंगनबाड़ी मुलाज़िमों को Covid-19 के खिलाफ लड़ाई में तमाम तहर के ज़रूरी वसाइल से लैस करने और देही इलाकों में Oxygen की मुनासिब फराहमी करने का हुक्म दिया.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?