Corona के बीच नया खतरा, 'ट्विंडेमिक' ने बढ़ाई चिंता; इस बार दोगुना है मौत का खतरा!
Zee News
दुनिया कोरोना (Coronavirus) से जंग लड़ रही है इस बीच फ्लू (Flu) ने भी चिंता बढ़ा दी है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस बार मौत का रिस्क दोगुना तक बढ़ गया है.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के दौरान विशेषज्ञों ने 'ट्विंडेमिक' (Twindemic) को लेकर आगाह किया है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के चलते लोगों की नेचुरल इम्युनिटी में कमी आई है, ऐसे में फैल रहे फ्लू (Flu) ने और खतरा बढ़ा दिया है. विशेषज्ञों ने फ्लू और कोरोना दोनों के एक साथ होने को 'ट्विंडेमिक' का नाम दिया है.
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने संभावित 'ट्विंडेमिक' की चेतावनी देते हुए कहा है, फ्लू और कोविड -19 दोनों की चपेट में एक साथ आने से मौत का खतरा दोगुना तक बढ़ रहा है. The Sun की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड में हर बार फ्लू से औसतन लगभग 11,000 लोगों की मौत होती है. 2017-18 में फ्लू के दौरान यह आंकड़ा दोगुना हो गया था, उस दौरान हर रोज लगभग 300 लोगों की मौत का आंकड़ा सामने आया था. इस बार खतरा और बढ़ गया है.